तीरथ की नजर में हर कार्यकर्ता सीएम

0
208

सीएम-कार्यकर्ताओं के बीच खत्म हुई खाई
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले चार साल से भाजपा के अधिकांश नेता व कार्यकर्ताओं के मन में इस बात को लेकर दर्द छलकता था कि उनकी अपनी सरकार में भी उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है और तो और एक कार्यकर्ता की पहुंच भी सीएम से इतनी दूर हो चुकी थी मानो कार्यकर्ता को सीएम के पास पहुंचने के लिए भी किसी बडे राजनेता का सहारा लेना पडेगा। हालांकि जैसे ही तीरथ सिंह रावत ने सत्ता की कमान अपने हाथों में ली तो उन्होंने सबसे पहला संदेश ही यह दे दिया कि उत्तराखण्ड में भाजपा का हर छोटा कार्यकर्ता भी राज्य का सीएम है। सीएम के इस बोल से कार्यकर्ताओं व मुख्यमंत्री के बीच में चली आ रही दूरी को जिस तरह से खत्म करने के लिए तीरथ सिंह रावत ने एक बडी पहल की है वह भाजपा कार्यकर्ताओं में एक बडा जोश भर गया है।
उल्लेखनीय है कि नये सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिस तरह से आवाम व अपने कार्यकर्ताओं के लिए अपने घर के दरवाजे रात-दिन खोल दिये हैं उससे भाजपा ही नहीं बल्कि आम आदमी भी तीरथ सिंह रावत की सरलता का कायल होता जा रहा है। तीरथ सिंह रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिस तरह से मास्टर स्टोक खेलते हुए ऐलान किया है कि राज्रू का हर कार्यकर्ता सीएम है तो उसने कहीं न कहीं उन छोटे भाजपा कार्यकर्ताओं के अन्दर एक बडा जोश भर दिया है जो पिछले चार साल से उनके अन्दर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था।

LEAVE A REPLY