जोशीमठ। जोशीमठ प्रखंड के उर्गम सलना गांव में बीते 2 मार्च मंगलवार को नवविवाहिता जिसका विवाह अक्टूबर 2०2० के अंतिम सप्ताह में हुआ था की मृत्यु का मामला सामने आया था जिसमें पारिवारिक क्लेश के चलते नवविवाहिता की फांसी लगने से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद 3 मार्च बुधवार को विवाहिता के मायके पक्ष द्वारा जोशीमठ तहसील में मामले की प्राथमिकी दाखिल की गई थी मामले की प्राथमिकी दाखिल करने के 23 दिन बाद भी जब प्रशासन हरकत में नहीं आया तो पीडि़ता के मायके पक्ष और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जोशीमठ थाने का घेराव किया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है मायके पक्ष का कहना है कि मृतिका को उसके ससुराल पक्ष द्वारा ही फांसी लगाकर मारा गया है मृतिका के मामा शोभन सिंह ने बताया कि मृतिका को ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था जिसके चलते पिछले 4 माह से परिवार में कलह चल रहा था उन्होंने कहा कि जब मायके पक्ष ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो यह क्लेश और बढ़ गया और मृतका के ससुराल पक्ष ने उसे मौत के घाट उतार दिया मृतका की मां जमुना देवी ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतिका के ससुराल पक्ष द्वारा ही उसकी हत्या की गई है मृतका की मां जमुना देवी का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा दे उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो वे स्वयं फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे देगी मामले का कानूनी पक्ष रखते हुए जांच अधिकारी विमल प्रसाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा मामले पर कानूनी कार्रवाई जारी है जैसे ही कानूनी कार्यवाही पूरी हो जाएगी तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।