एसडीएम को ज्ञापन सौंपाकर की कार्यवाही की मांग

0
145

रूड़की। गोविंदपुर माजिदपुर की महिलाओं ने ग्राम समाज की भूमि अवैध कब्जे को लेकर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मामले में जांच टीम गठित कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंगलवार को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि खसरा नंबर 612 ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी लेकिन पहले दिए हुए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पत्र देने के बाद तहसीलदार व प्रशासन की टीम गांव पहुंची थी लेकिन बिना कब्जा हटाये वापस आ गयी और अधिकारियों को कब्जा हटाये जाने की रिपोर्ट दी। महिलाओं के अनुसार ग्राम समाज की संपत्ति से आज भी कब्जा नहीं हटाया। जिससे गांव में झगड़े का माहौल बना हुआ है। उन्होंने एसडीएम रुड़की से कहा कि वह मामले की तत्काल मौके की जांच कराएं जिससे कि वहां पर किसी भी तरह का कोई झगड़ा ना हो सके।
उन्होंने कहा कि मामले की जल्द से जल्द जांच करा कर ग्राम समाज की भूमि पर बरात घर व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क का निर्माण कराया जाए। एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा का कहना है कि मामले के लिए टीम का गठन कर जांच करवाई जाएगी और अगर शिकायत सही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। धरना देने वालों में अहतशाम प्रदेश, शाहनवाज अली, मिन्हाज गौर,अब्दुल वसीम, नीरज, दानिश सिद्दीकी, दीपक कुमार, संजो, सीमा, सुनीता देवी ,पूनम ,सुशीला, उषा ,लक्ष्मी, रोमा ,निशा ,गंगावती ,संजुक्ता, पूनम देवी, मुन्नी ,रूबी ,निर्मल, शकुंतला, अनारकली, राजवती, परमिता ,बबीता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY