किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री तीरथ को लिखा पत्र

0
165

नगर संवाददाता
देहरादून। हरिद्वार कुम्भ में सन्तों को शिविर स्थापित करने के लिए भूमि आवंटंन व अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने में हो रहे विलम्ब तथा कठिनाईयों के सम्बन्ध में प्रदेश पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है। इस अवसर पर उन्होंने अपने पत्र में उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री से कहा है कि हरिद्वार में कुम्भ का आयोजन सनातन धर्म के लिये गर्व का विषय है और विश्व का सनातन धर्मी अगर कुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर लेता है तो स्वयं को धन्य मानता है और अपने जन्म को सफल मानता है।
उन्होंने कहा कि कई साधु-सन्तों और तपस्वियों ने अवगत कराया है कि उन्हें अपने शिविर स्थापित करने के लिये भूमि व अनुमन्य सुविधाओं को प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व में सम्पन्न हुये कुम्भ में उन्हें समय पर भूमि और अन्य सुविधायें प्राप्त हो गयी थीं, लेकिन इस समय उस तरह की तत्परता और संवेदनशीलता का वे अभाव महसूस कर रहे हैं। इस पत्र को मेलाधिकारी को भी प्रेषित किया जा रहा है। पत्र में साधु समाज को रही असुविधा को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देंगें।

LEAVE A REPLY