जिला पूर्ति अधिकारी से की राशन विक्रेताओं की शिकायत

0
196

नगर संवाददाता
देहरादून। वार्ड नंबर 45 गांधीग्राम की पार्षद मीनाक्षी मौर्य के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी से राशन विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाने के लिए मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को बताया गांधीग्राम क्षेत्र में राशन विक्रेताओं ने अपनी मर्जी कर रखी और भ्रष्टाचार फैला रखा है, जिसके कारण लोगो को राशन नहीं मिल रहा है उनके साथ दुव्र्यवहार हो रहा है और उनको राशन के वक्त भगा दिया जाता है।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी को बताया गया कि क्षेत्रीय जनता में बहुत आक्रोश भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है वह गरीब जनता के हक को ऐसे नहीं मारने देगी अगर जिला पूर्ति अधिकारी भ्रष्ट राशन विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं करते तो गांधी ग्राम की जनता जन आंदोलन के लिए अग्रसर रहेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी की होगी।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मौर्य को आश्वासन देते हुए कहा कि शिकायत को तुरंत कार्रवाई करते हुए राशन विक्रेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी और 24 में लिप्त है तुरंत उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोचा मीडिया प्रभारी तरुण जैन, मनोज ठाकुर, विनीत गोयल, बबलू, राहुल कौशिक, सनी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY