राजनीति पर भारी पड़ा विकास,बोर्ड बैठक निर्विघ्न सम्पन्न

0
422

तीर्थ नगरी की छवि के अनुरूप सजेगी तीर्थ नगरीत्नअनिता
अमित सूरी
ऋषिकेश-नगर निगम बोर्ड की बैठक में राजनीति पर भारी पड़े विकास कार्य।बिना हंगामा बरपे आज विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लग गई।दिलचस्प बात यह भी रही है कि भगवा के मुद्दे पर स्थगित हुई पिछली बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा मचाने वाले भाजपा के पार्षद आज बैठक में सम्मिलित नही हुए।जबकि कुछ पार्षद भगवा परिधानों के साथ भगवा रंग के सर्मथन में पूरी तरह से रंगकर खास तैयारियों के साथ बैठक में पहुंचे।
रविवार की दोपहर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में बोर्ड की बैठक में योजनाओं का मसौदा तैयार कर शहर को पूरी रफ्तार के साथ गति देने का निर्णय लिया गया।बैठक में तीर्थ नगरी के चौमुखी विकास के लिए दर्जनों प्रस्तावों पर सहमति की मुहर भी लगा दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद शहर के विकास के रथ पर ब्रेक नही लगने दी गई है।पूर्व बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए थे उन्हें चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। बैठक में निगम के वार्षिक बजट चर्चा के बाद मुहर लगाई गई इसके अलावा शहर के पार्कों , निगम की सड़कों ,नालियों एवं खड़ंजो के निर्माण के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर भी गंभीर चर्चा हुई।
तीर्थ नगरी के कुछ आश्रमों एवं धर्मशालाओं के खुर्द-बुर्द करने के मामले पर नाराज नजर आई मेयर ने इस पर सख्ती के साथ रोक लगाये जाने की बात कही ।साथ ही,कहा कि बेनामी सम्पत्तियों को भी निगम में मर्ज कराया जायेगा ताकि उनका उपयोग निगम की विभिन्न योजनाओं में किया जा सके। बैठक में मौजूद बोर्ड के तमाम सदस्यों को महापौर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेेश की एक प्राचीन सांस्कृतिक विरासत रही है। तीर्थ नगरी का जिक्र आते ही आम जनमानस केे जहन में साधु संतों की छवि मनोमस्तिष्क मे आती है।इसी के अनुरूप तीर्थ नगरी को भगवा रंगों से सजाया और संवारा जायेगा। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह के क्वीरियाल के संचालन में चली बैठक के दौरान पार्षद मनीष शर्मा, विजेंद्र मोघा, विजय बडोनी,राजेंद्र बिष्ट, मनीष बनावल, प्रमोद शर्मा, विपिन पन्त, लष्मी रावत,अनिता रैना, रुपा देवी,ज्योति अशोक पासवान, राकेश सिंह मिया, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, गुरविंदर सिंह, अजीत गोल्डी, कमलेश जैन, अनिता प्रधान, कमला गुनसोला, जगत नेगी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY