25 दिसंबर व 31 दिसंबर को नहीं होंगे जश्न के कोई भी सामूहिक आयोजन

0
181

देहरादून जिले में 25 दिसंबर के साथ ही 31 दिसंबर और एक जनवरी को जश्न के कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। जिला प्रशासन ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टी और सामूहिक आयोजनों पर कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। मसूरी, दून के साथ ही ऋषिकेश में साल के आखिरी हफ्ते में कारोबार की उम्मीद कर रहे पयर्टन कारोबारियों के लिए यह बड़ा झटका है।

मंगलवार को डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून जिले में तीन दिनों के लिए पार्टी और सामूहिक कार्यक्रम में आदेश जारी किए हैं। इसमें साफ तौर पर क्रिसमस 25 दिसंबर और न्यू ईयर के लिए 31 दिसंबर और 01 जनवरी को होटल, रेस्टोरेंट, बार, सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी और सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं होने का जिक्र किया गया है।

लापरवाही कर रहे हैं लोग

यानी इन दिनों में किसी तरह के सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि जिस तरह से कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है, उसमें कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं, क्योंकि लोग लापरवाही कर रहे हैं। खासतौर पर पार्टी या सामूहिक कार्यक्रमों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ऐसे आयोजन में मास्क तक उतार दे रहे हैं।

जिससे कोरोना संक्रमण और फैलने का खतरा है। इसलिए क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों के आयोजन की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी जा रही है। उन्होंने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलने, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद इस तरह के आयोजन करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY