देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड में भले ही विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस सिस्टम में दिखाई दे रहे भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे हुये हो लेकिन अब भाजपा के विधायकों ने ही अवैध खनन से लेकर घटिया निर्माण को लेकर अपनी खुली नाराजगी प्रकट करनी शुरू कर दी है। सबसे अह्म बात यह है कि पार्टी विधायक अब किसी चीज की शिकायत सरकार से न करके सोशल मीडिया पर खुद ही वीडियो वायरल कराकर अपनी सरकार को कटघरे मे खडा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं? विकासनगर में अवैध खनन को लेकर इलाके के विधायक की खुली नाराजगी सोशल मीडिया पर वायरल होने से एक बडा भूचाल मचा तो वहीं कुमांऊ के एक विधायक ने घटिया सडक निर्माण देखकर अपनी खुली नाराजगी दिखाई और वह घटिया निर्माण देखकर खूब नाराज दिखे और उन्होंने यहां तक कहा कि घटिया निर्माण से साफ नजर आ रहा है कि विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से यह हो रहा है लेकिन वह इस निर्माण का पैसा रिलीज नहीं होने देंगे। विधायक की सोशल मीडिया पर यह वीडियो यह बता रही है कि अब राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है।
कुमांऊ के डीडीहाट विधानसभा से विधायक बिशन सिंह चुफाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डीडीहाट विधानसभा के अन्र्तगत भागीचौरा, पसमा, हंशेश्वर मोटर मार्ग पर चल रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए विधायक वहां पहुंचे। विधायक ने मोटर मार्ग पर हो रहे काम को जब खुद परखा तो वह यह देखकर दंग रह गये कि किस तरह से मोटर मार्ग का काम हवा-हवाई हो रहा है। विधायक बिशन सिंह चुफाल वहां काम कर रहे मिस्तरी और मजदूरों के सामने अपनी खुली नाराजगी दिखाते हुये नजर आये कि किस तरह से पत्थरों को बिना सीमेंट के ही डाला जा रहा है और पत्थरों में काफी गैप दिखाई दे रहा था। विधायक यह देखकर दंग थे कि निर्माण कार्य में सीमेंट ही नहीं लगाया जा रहा था और जब उन्होंने मिस्तरी व मजदूरों से सवाल किया कि चिनाई के दौरान सीमेंट की जगह काली मिट्टी क्यों लगाई जा रही है तो मिस्तरियों ने कहा कि नहीं सीमेंट लगाया जा रहा है लेकिन विधायक उनकी बात से सहमत नहीं हुये और वह खुद उनके पास पहुंचे और उस सामग्री को उन्होंने अपने हाथ मे उठाया जिसमें सीमेंट होने का दावा किया जा रहा था। विधायक ने काली मिट्टी और बजरी को अपनी मुठ्ठी में उसे एक बाल की तरह बनाया और फिर मिस्तरियों को खुले रूप से कहा कि इसमें सीमेंट है ही नहीं यह सिर्फ काली मिट्टी से चिनाई कराई जा रही है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पोकलैंड से पहाडी को आगे-आगे से कुछ काटा है और उसे एक मीटर तक भी नहीं काटा गया जिसको लेकर वह यह कहने से नहीं चूके कि इस निर्माण को देखकर साफ लग रहा है कि यह निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा है जिसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका भुगतान भी नहीं होने देंगे।
सवाल उठता है कि आखिरकार एक ओर तो ऐसे घटिया निर्माणों के चलते अकसर बडे-बडे हादसे हो जाते हैं और राज्य के मुख्यमंत्री घटिया निर्माणों को लेकर अपनी नाराजगी हमेशा प्रकट करते रहे हैं तो फिर आखिरकार डीडीहाट में कैसे घटिया निर्माण का खेल खेला जा रहा है। इस घटिया निर्माण के निरीक्षण की वीडियो को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी उत्तराखण्ड, बीजेपी पिथौरागढ़ और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड को भी भेजी गई है।