सीएम के तीन साल का कार्यकाल शानदार: मोदी

0
16

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के तीन साल के कार्यकाल को जहां राज्य की जनता ने खूब सराहा और जगह-जगह उनके रोड-शो में आवाम ने उन्हें सुपर सीएम का ताज पहनाया तो वहीं देश के प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड के कर्मठ और ऊर्जावान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि सेवा, सुशासन और विकास के ये तीन वर्ष राज्य के उत्थान में एक बडी उपलब्धि है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से असीम लगाव है और वह उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर तेजी के साथ ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पिछले तीन सालों से बडी-बडी विकास योजनाओं का गिफ्ट देते आ रहे हैं। उत्तराखण्ड के अन्दर डबल इंजन सरकार ने राज्य को गुलजार करने के लिए जो विजन आवाम के सामने रखा हुआ है उससे राज्यवासियों के मन में यह विश्वास भर गया है कि उत्तराखण्ड अब तेजी के साथ विकास की नई उडान पर उड चला है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के तीन साल का शासनकाल राज्यवासियों को खूब रास आया और हर तरफ उनके सुशासन को लेकर आवाम उनका गुणगान गाते हुए दिखाई देती आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने अपने शासनकाल में सुशासन लाने का जो दौर शुरू किया उससे राज्यवासियों के चेहरे खिलखिलाये हुये हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल बेमिसाल को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना संदेश दिया है और कहा है कि उन्हें अत्यंत खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढता हुआ उत्तराखण्ड आज विकास के नये आयाम गढ रहा है। आज से पच्चीस वर्ष पूर्व जिस विकास और पहचान को स्थापित करने के लिए उत्तराखण्ड का गठन हुआ था, आज राज्य उस दिशा मे तेजी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश मे कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड अपने आपमें असीम संभावनाओं को समेटे हुये है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता मे यह समथ्र्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊचाईंयों तक ले जा सके। संदेश में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखण्ड का होगा, जिसमें प्रदेश विकास के नये कीर्तिमान गढेगा। संदेश में कहा गया कि इस नई पहचान के साथ उत्तराखण्ड आजादी के अमृतकाल मे विकसित भारत के निर्माण में अह्म भूमिका निभायेगा। इस विश्वास के साथ एक बार फिर से उत्तराखण्ड सरकार को राज्य में उपलब्धियों भरे तीन वर्ष पूरे करने की हार्दिक बधाई।

LEAVE A REPLY