राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर परेड ग्राउंड में ली परेड की सलामी

0
21

देहरादून(नगर संवाददाता)। राज्य की राजधानी व आसपास के क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और मिष्ठान्न वितरित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली और भारत माता की जय हो व वंदे मातरम के जमकर नारे लगाये गये और सभी उत्साहित दिखाई दिये।
इस अवसर पर मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड में किया गया जहां पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पहला, 14 डोगरा रेजीमेंट ने दूसरा स्थान एवं 4०वीं वाहिनी महिला पीएसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि झांकियों में सूचना विभाग की झांकी ने पहला स्थान अर्जित किया जबकि संस्कृत शिक्षा की झांकी ने दूसरा और शिक्षा विभाग की झांकी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया और राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आईटीबीपी, सीआरपीएफ, 14 डोगरा रेजीमेंट, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड विशेष पुलिस बल महिला, 4०वीं वाहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी, उत्तराखंड होमगार्डस के जवान, पुलिस संचार विभाग, पीआरडी के जवान, अग्निशमन एवं आपातकाल, पुलिस के घुडसवार, एनसीसी कैडेट ब्वॉयज एंड गल्र्स एवं सीपीयू के जवानों ने परेड में भाग लिया और अपनी एकता को प्रदर्शित किया और सभी कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान पांडव नृत्य, छोलिया नृत्य, नंदादेवी राजजात, भांगडा नृत्य पेश किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पदक से चक्रधर अंथवाल, अमरीक सिंह, भूपेन्द्र सिंह भंडारी योगेश चन्द्र, रविन्द्र कुमार वर्मा, देवेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार पाठक, लक्ष्मण सिंह नेगी, सी बी बिष्ट, दिनेश चन्द्र भटट को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने एवं राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद डोबाल, लोमजीत सिंह, दीपक सिंह पंवार, ज्योति कन्याल को सम्मानित किया गया। वहीं काशीपुर थाना को बेस्ट थाने का पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व परेड ग्राउंड में ग्राम्य विकास विभाग की झांकी, वन विभाग, पर्यटन विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्योग विभाग खाद्य एवं प्रसंस्करण, विद्यालयी शिक्षा विभाग, संस्कृत शिक्षा, सिडकुल और सूचना विभाग की प्रस्तुत झांकी ने मनमोहक झांकियां निकालकर दर्शकों को आकर्षित किया और सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान सूचना विभाग की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में उत्तराखंड महिला पुलिस पाईप बैंड की प्रस्तुति, गढवाल राईफल्स के बैंड की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, पत्रकारों एवं अन्य जन से मिले और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें व बधाई दी। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गीता धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव राधा रतूडी, राजपुर विधायक खजानदास, डीजीपी दीपम सेठ, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बसंल, एसएसपी अजय सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY