मैं शपथ लेता हंू कि…

0
26

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां उपस्थित जनसमूह को उन्होंने संविधान उदेशिका की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडा रोहण के बाद कहा कि संविधान निर्माताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य में समानता, न्याय और एकता को सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य के सभी नागरिकों को बिना किसी भी अनुभव के समान अधिकार और अफसर प्रदान करने के लिए समान नागरिक संहिता कानून लागू करने जा रहे हैं। राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सप्रभुता को समर्पित 76वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने सहपरिवार स्वाधीनता संग्राम सैनानियों व संविधान निर्माताओं को नमन किया।

LEAVE A REPLY