उत्तरकाशी(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी तक किशोर भट्ट देहरादून से उत्तरकाशी के कार्य करवाए अब धामी की गारंटी है कि उत्तरकाशी से मुझे फोन करेंगे और उत्तरकाशी का कार्य गारंटी के साथ होंगे।
आज उत्तरकाशी पालिकाध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट व सभासदों के चुनाव प्रचार में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मेंने आज ही यूसीसी की नियमावली की बैठक की है राज्य में जल्द ही कॉमन सिविल कोड लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद, ओर थूक जिहाद नहीं चलेगा। उन्होंने चारधाम यात्रा की महत्वता पर भी जोर दिया और इसे राज्य की अर्थव्यवस्था की “लाइफलाइन” बताया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने सरकार हरसंभव प्रयास रत है। इस से पूर्व पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि यदि उत्तरकाशी की महान जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले बोर्ड की बैठक में उत्तरकाशी धार्मिक नगरी घोषित होगी, उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है निश्चित तौर पर इस का लाभ उत्तरकाशी शहर को मिलेगा। उन्होंने कहा यहां सीवीर, आस्था पथ, कूड़ा निस्तारण, जलभराव जैसी समस्याएं हैं जिन्हें करने के लिए ट्रिपल इंजन की आवश्यकता है। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते हुए पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय करने की अपील की है।
इस दौरान दिग्गज भाजपा नेता पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट को भारी मतों से विजय करने की अपील की उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी शहर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट का जितना जरूरी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, सुधा गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुरारी लाल भट्ट, बुद्धि सिंह पंवार, रमेश चौहान, डॉक्टर स्वराज विद्वावान,राम सुन्दर नौटियाल, पवन नौटियाल, हरीश डंगवाल , जयवीर चौहान, जगमोहन रावत, विजय बहादुर रावत, राजेन्द्र गंगाडी, शांति गोपाल रावत , प्रताप रावत एवं सभासद प्रत्याशी सावित्री मखलोगा, अन्नपूर्णा नौटियाल,अनीता, अभिषेक पंवार, मनवीर राणा, गुड्डी राणा, महावीर, मनीष, सहित हजारों की संख्या में लैग मौजूद रहे है।