देहरादून/चम्पावत(संवाददाता)। मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में हर तरफ कमल खिलाने के लिए आगे बढ़े हुए हैं और वह गढवाल में गढवाली भाषा में अपना सम्बोधन करने के लिए आगे बढे तो वहीं आज वह अपनी विधानसभा चम्पावत में उमडी भीड को सम्बोधित करने के लिए कुमाउंनी में सभा को सम्बोधित करने के लिए आगे आये तो वह विपक्ष पर खूब बरसे और उन्होंने आम जनमानस से वायदा किया कि कमल खिलने के बाद चम्पावत में ट्रिपल इंजन की सरकार देखने को मिलेगी।
भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की साक्षी भूमि एवं गोल्ज्यू देवता की पावन धरा चम्पावत पहुंचकर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पाण्डेय जी के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इसके उपरांत जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर बालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
चम्पावत जिला अस्पताल में विभिन्न सुविधा को विकास, पानी की बढिय़ा सुविधा, साइंस सेंटर, पार्किंग जस अनेक काम हमर सरकार ले यों करि राखि। अग्गा कै लेगे हम एइ समर्पण ले क्षेत्र को विकास जारी राखना। नगर पालिका में भाजपा की विजय चम्पावत क्षेत्र का नगरीय विकास के नई गति देलो और निर्बाध रुप ले हम जनता-जनार्दन की सेवा करना। निश्चित रुप ले मैं कै सक छू कि हमरी चम्पावत की जु विकास और राष्ट्रवादी जनता छ उ भाजपा के विजय बनुन की थे 23 जनवरी का दिन कमल को फूल चुनली। जनता को समर्थन ले यो तय छ कि प्रेमा ज्यू चम्पावत बैठि विजयी होलिन।