कांग्रेस ने किये रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार

0
34

देहरादून/ भवाली(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां नैना देवी को प्रणाम करते हुए कहा है कि देश व प्रदेश के साथ साथ त्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के निरंतर कार्य कर रही है और सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे है और केदारखंड के साथ साथ मानसखंड के पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से किये जा रहे है। यहां भवाली में भवाली एवं नैनीताल से नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशियों व वार्ड मैम्बर पद के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों के नवनिर्माण के लिए चयन किये गये है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड में आ रहे है और उत्तराखंड में तेजी के साथ विकास किया जा रहा है और इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में उदघाटन करेंगें और दस हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है और उन सभी का हमें स्वागत करना है।
उन्होंने कहा कि भवाली, भीमताल सहित अनेक स्थानों पर विकास के कार्य तेजी के साथ हो रहा है और धनराशि भी स्वीकृति कर दी है और 62 आंतरिक मार्गों का कार्य चल रहा है और नैनीताल में सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है और झील के आसपास सौन्दर्यीकरण व सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है और कई सुरक्षा कार्य किये गये है और नैनीताल शहर में सभी आंतरिक सडकों का सुधार किया गया है और नैनीताल कैंची धाम में विकास कार्य किये गये है और इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में 134 करोड रूपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है और उन पर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है और सौर उर्जा को बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण का सख्त कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति को यूसीसी का लाभ मिलने वाला है और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर ने अनुच्छेद 44 में प्रावधान किया था और बाबा साहेब के सपनों को उत्तराखंड ने साकार करने का काम किया है और इसी माह यूसीसी को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जमीनें खरीदने वालों की भी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नियमों को उल्लंघन करने पर उनकी भूमि को सरकार में निहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों की भूमि को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त भू कानून जल्द ला रहे है और नकल विरोधी कानून देश के अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रहा है और एक उदाहरण बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसका उल्लेख किया है कि उत्तराखंड ने सख्त नकल काननू लागू किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त नकल कानून लागू किया और सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल के पीछे डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे है और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे है और पिछले तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवक युवतियों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुने गये इंस्टीटयूट से पीसीएस का परिणाम निकला है जिसमें उत्तराखंड के सबसे अधिक युवक व युवतियों का चयन हुआ है और राज्य के सभी जिलों से चयनित हुए है और कोई एसडीएम तो कोई तहसीलदार बने है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार किये है और दूसरी ओर कांग्रेस ने सनातन विरोधियों के साथ मिलकर तुष्टिकरण की राजनीति करती है और धारा 37० को खत्म किया है और दूसरी ओर कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों के बीच फूट डालने का काम किया है और उत्तराखंड के लोगों ने देश व राज्य में दोनों स्थानों पर भाजपा की सरकार स्थापित कर कीर्तिमान बनाया है और भाजपा के प्रत्याशियों को 23 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन वोट करना है और त्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व निर्दलीय को कोई वोट नहीं देना है और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतती भी तो वह कहेगी की हमारी देश व प्रदेश में सरकार नहीं है और तो कैसे विकास करेंगें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, प्रत्याशी, भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY