देहरादून/गोपेश्वर(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चमोली की जनता तैयार है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और तेजी से विकास कार्य को मिलकर आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संदीप रावत ने क्षेत्र की जनता की सेवा की है और पांच दशक तक अपने को खपाया है और विकास के लिए लगातार क्षेत्र में संघर्ष किया है। उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार विकास योजनाओंं में बाधा डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त भू कानून जल्द लायेंगें और भराडीसैंण विधानसभा का भवन इसका साक्षी होगा। यहां गोपेश्वर चमोली में भाजपा के नगरपालिका के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए आभार जताने आये है और भाजपा की त्रिपल इंजन की सरकार से विकास कार्य तेजी से आगे बढेंगें। उनहोंने कहा कि राज्य सरकार तेजी से विकास कार्य हो रहे है और बद्रीनाथ का मास्टर प्लान व केदारनाथ का पुनर्निर्माण तेजी के काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां की आवश्यकताओं के कामों को पूरा करने का काम किया जायेगा और गोपेश्वर में करोड़ों रूपये के विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पहले 23० करोड रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना सहित अनेक योजनाओं को लागू किया गया है और रोजगार व स्वरोजगार से जोडने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है और देश के अंदर अनेक अनेक क्षेत्रों में अग्रणी राज्य हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी देश व प्रदेश में मिलकर डबल इंजन की सरकार है और तीसरा इंजन निकाय का इंजन है और भाजपा की निकाय की सरकार बनेगी और तीनों सरकारें मिलकर कार्य करेगी तो विकास और तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर में डिग्री कालेज के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है और देश में कहीं भी चले जायें और देवभूमि उत्तराखंड के रहने वाले है और आपको देखने के लिए सभी के मन में श्रद्धा व पवित्रता आती है। उन्होंने सांस्कृकि मूल्यों को सुरक्षित रखने व डेमोग्राफी को बचाने के लिए दंगारोधी के लिए सख्त कानून बनाकर लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण का सख्त कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं कहीं पर नीली, हरी व पीली चादर चढ़ाने का काम कर रहे थे और पांच हजार एकड से ज्यादा जमीनें लैंड जैहाद से मुक्त कराई गई है और राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति को यूसीसी का लाभ मिलने वाला है और बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर ने अनुच्छेद 44 में प्रावधान किया था और उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त भू कानून जल्द लायेंगें और भराडीसैंण विधानसभा का भवन इसका साक्षी होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त नकल कानून लागू किया और सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल के पीछे डालने का काम किया और उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे है और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे है और पिछले तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवक युवतियों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुने गये इंस्टीटयूट से पीसीएस का परिणाम निकला है जिसमें उत्तराखंड के सबसे अधिक युवक व युवतियों का चयन हुआ है और राज्य के सभी जिलों से चयनित हुए है और सभी जिलों से युवक व युवतियां चयनित हुए है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा की सरकार है और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विकास कार्यों में रोढ़ा बन रही है और विकास योजनाओं को रोकने का काम कर रहे है और केन्द्र सरकार के सहयोग से लाखों करोड रूपये से विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस को इस बात का दुख ही बुर्जर्गों को डबल पेंशन दे रही है और गरीब परिवारों को तीन तीन नि:शुल्क सिलेंडर दिये जा रहे है और अयोध्या में रामलला का भव्य बन गया है और देश अग्रणी राज्य बन रहा है तो क्या कांग्रेस को इसका दुख है और विकास की गति मंद पड जाये व ठप्प हो जाये और कांग्रेस के लोग कितनी भी बाधा डाल दें और किसी भी स्थान पर बाधा आडे नहीं आने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि जीतती है तो कहेंगें की राज्य व केन्द्र में सरकार नहीं है और कैसे विकास करेंगें। उन्होंने कहा कि जनता ने मिथक तोडने का काम किया है और कांग्रेस के पास न नौ मन तेल है और न ही राधा नाचेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर त्रिपल इंजन की सरकार बनायेंगें। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।