देहरादून(संवाददाता)। राजधानी में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर जगह जगह प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर इसी कड़ी के अंतर्गत उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व आज दून नगर निगम में कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड 42 कांवली में दुर्गा पूजा समिति कालिंदी एन्क्लेव के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित खिचड़ी वितरण किया गया और इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल चंद शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक त्योहार नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और समानता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज यहां सभी वर्गों के लोगों का एक साथ आकर खिचड़ी वितरण में हिस्सा लेना यह दर्शाता है कि हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति कालिंदी एंक्लेव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को प्रबल बनाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की परंपराओं और त्यौहारों का मुख्य उद्देश्य समाज को जोडऩा और जरूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर खिचड़ी वितरण के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सभी मिलकर हर व्यक्ति तक सहायता और सेवा पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इस भावना को प्रोत्साहित करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाना और समाज में बराबरी का संदेश देना था। इस अवसर उन्होंने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए समाजसेवा के इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दोहराते हुए सभी से अपील की है कि वह ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस संगठन इस आयोजन के लिए ष्दुर्गा पूजा समिति कालिंदी एंक्लेव के प्रयासों की प्रशंसा करता है और हर मंच पर सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सभी के सहयोग से यह पुण्य कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर दून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून के पूर्व अध्यक्ष संजय किशोर, धर्म सोनकर, गौतम सोनकर, दीवान सिंह बिष्ट, नितिन रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर अखिल गढवाल सभा सहित अन्य स्थानों पर खिचडी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।