पौडी अस्पताल में बुनियादी सुविधायें हों उपलब्ध

0
33

देहरादून(संवाददाता)। पौडी में हुये बस हादसे के बाद सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज न मिलने से वहां की जनता ने जमकर हंगामा किया था और अस्पताल प्रशासन को कटघरे मे खडा करते हुए यहां तक आरोप लगाया था कि इस अस्पताल में इलाज की व्यवस्थायें तार-तार हो रखी हैं और छोटे से छोटे इलाज के लिए भी वहां व्यवस्था नहीं दिखती जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन के सामने वहां की जनता ने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर अपनी नाराजगी दिखाई थी। यह नाराजगी उस समय और हलचल मचा गई जब राज्य के अन्दर निकाय और पंचायत चुनाव हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आम जनमानस ने अपनी नाराजगी का जो दृश्य सरकार और सिस्टम को दिखाया उससे सियासी तापमान गर्मा गया। वहीं पौडी अस्पताल में इलाज के लिए चरमराई व्यवस्था पर सीएम ने नाराजगी दिखाई और उन्होंने वहां की समस्याओं को लेकर डीएम से रिपोर्ट भी तलब की तो उन्होंने लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री एक बडे विजन के साथ अस्पतालों में आम आदमी के लिए बेहतर इलाज देने का संकल्प लिये हुये हैं और यही कारण है कि वह पौडी अस्पताल में चरमराई व्यवस्थाओं को लेकर नाराज दिखे और उन्होंने बस दुर्घटना मे मृतक परिजनों को पांच लाख का मुआवजा मिलेगा जिसमें सीएम विवेकाधीन कोष से तीन लाख और सडक सुरक्षा निधि से दो लाख की राशि दी जायेगी तो वहीं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रूपये देने का भी ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है।
बस हादसे के बाद, पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बस हादसे में मृतक परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 3 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। बस हादसे के घायलों को पौड़ी अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्था, संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने इस मामले में पौड़ी के डीएम से रिपोर्ट तलब की है, साथ ही कहा है कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY