जन-जन ने ठाना है सेलाकुई में कमल खिलाना है

0
35

देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पछवादून में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रोड शो एवं जनसभा करने को जब आगे बढे तो उनके साथ आम जनमानस का सैलाब उमड़ आया और हर तरफ धामी धामी का शोर मचने लगा। मुख्यमंत्री का पछवादून में जिस उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया और उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमडी उससे मुख्यमंत्री गदगद नजर आये और उन्होंने साफ ऐलान कर दिया कि पछवादून में कमल खिलेगा यह उन्हें आभास हो चुका है क्योंकि छोटे से लेकर बड़े तक जनसभा में पहुंचे है उससे साफ है कि उन्होंने ठान लिया है कि इलाके में कमल खिलाना ही उनका मिशन है।
यहां नगर पंचायत क्षेत्र सेलाकुई में जनसभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री ने जनता जनार्दन से आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पालिकाध्यक्ष सीट पर भगत सिंह राठौर एवं अन्य सभासद सीटों पर भी संगठन प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिया गया हर एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र घोषित होने के बाद यह सेलाकुई नगर पंचायत का पहला चुनाव है और इस चुनाव में क्षेत्र की जनता ने सेलाकुई के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार सेलाकुई में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और क्षेत्रीय जनता द्वारा भाजपा को दिया गया हर एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नकल का खेल बंद हो गया है और प्रदेश के अंदर सख्त नकल का कानून लेकर आये है। उन्होंने कहा कि नौ नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था कि इस नकल कानून पर चर्चा की और कहा कि यह कानून देश के लिए एक नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य विकास और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और देवभूमि उत्तराखंड के ऐसे नागरिक बनने जा रहे है कि देश के अंदर रहने वाले सभी लोगों के लिए एक समान कानून बनना चाहिए और इस माह तक इसे लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सशक्त भू कानून को जल्द ही लागू किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY