कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल

0
15

देहरादून/ हरिद्वार(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड प्रदेश को पचासवीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप की मेजबानी करने का अवसर पर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के बीच व नौजवानों के बीच में आकर अवश्य प्रतिभाग करूं और खिलाडियों के चेहरे पर ऊर्जा दिखाई दे रही है कि सभी दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल होने के साथ एक बहुत ही विशिष्ट खेल है। उन्होंने कहा कि खिलाडी की फूर्ति, ताकत और धैर्य के साथ ही टीम स्प्रीट भी जरूरी है।
यहां हरिद्वार में पचासवीं राष्ट्रीय जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस खेल में शारीरिक ही नहीं मानसिक की बहुत जरूरत पडती है। उन्होंने कहा कि स्कूल के समय में वह भी कबडडी खेलते थे और आज जिससे राजनीति की कबड्डी में मुझे दिक्कत नहीं हुई है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और विश्व में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और आज पूरी दुनिया में अग्रणी देश के रूप में अपना एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भी देश आगे बढ़ रहा है और पूर्व में खिलाडियों के चयन में भाई भतीजावाद किया जाता था और अच्छे खिलाडियों को अवसर नहीं मिल पाता था और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद होनहार व प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढने का अवसर मिल रहा है और देश दुनिया के अंदर खेल की प्रतियोगिता होती है तो भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी जाते है तो प्रधानमंत्री खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते और उनसे मिलते है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों से आये हुए खिलाड़ी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY