कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्याशियों के पक्ष में मांगें वोट

0
22

देहरादून(संवाददाता)। कांग्रेस से दून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने आज राजधानी के अनेक स्थानों पर जनसंपर्क किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा और जनता को साथ लेकर काम किया जायेगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल एवं पार्षद प्रत्याशियों में जनता से जनसंपर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी क प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नगर निकाय के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी भ्रमण किया और उन्होंने देहरादून नगर निगम के वार्ड चार राजपुर के काठबंगला बस्ती, घासमंडी एवं राजपुर बाजार में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क कार्यक्रम किया और इसके अलावा नगर निगम के वार्ड एक मालसी के मालसी एवं सिनौला में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क किया और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरा करन माहरा ने दून नगर निगम के वार्ड दो विजयपुर के जोहडीगांव एवं अनारवाला में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क कार्यक्रम एवं भद्रकाली मन्दिर के निकट जनसभा में प्रतिभाग किया और दून नगर निगम के वार्ड आठ हाथीबडकला के हाथीबडकला बाजार में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क एवं सालावाला में जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता से वोट मांगें।
इस दौरान उन्होंने दून नगर निगम के वार्ड दस डोभालवाला में चुनाव कार्यालय में मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल व पार्षद प्रत्याशी उदवीर सिंह पंवार व कार्यकर्ताओं के चुनावी बैठक की और नेशविला रोड एवं बकरालवाला में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क किया। दून नगर निगम के वार्ड ग्यारह विजय कॉलोनी के विजय कॉलोनी पथरियापीर भाग एक में जनसभा एवं पथरियापीर भाग दो से नेशविला रोड़ की ओर बाजार में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क किया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी प्रकाश रतूडी ने बताया कि आठ जनवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा देहरादून नगर निगम के वार्ड नौ आर्यनगर की स्थानीय बस्ती में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगें और नगर निगम के वार्ड पांच धोरण खास के ब्रहमीवाला खाला एवं चिडोंवाली में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क तथा जनसभा करेंगें।
उन्होंने बताया कि दून नगर निगम के वार्ड सात जाखन के हैप्पी एन्क्लेव व बारीघाट में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क तथा जनसभा करेंगें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दून नगर निगम के वार्ड छह दून विहार के जाखन बाजार एवं विवेक विहार में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क तथा दून विहार में जनसभा करेंगें। वहीं उन्होंने बताया कि दून नगर निगम के वार्ड बारह किशननगर के सिरमौर स्टेट में जनसभा तथा लोहारवाला एवं किशननगर बाजार में पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगें और मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगें।

LEAVE A REPLY