देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के इतिहास मे पहली बार शीतकालीन यात्रा का आगाज हुआ है और इस यात्रा को अलौकिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाल रखी है जिससे साफ नजर आ रहा है कि वह शीतकालीन यात्रा को लेकर कितने जोश में हैं। उत्तराखण्ड में पच्चीस साल बाद शुरू हुई शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने का जो संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया है उसी का परिणाम है कि शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है और इस जनसैलाब को देखकर सरकार गदगद नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ जिस दिन से किया है उसके बाद से ही वह अफसरों के साथ शीतकालीन यात्रा को भव्य और अलौकिक बनाने के लिए आगे बढ रहे हैं। शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को रहने और खाने की व्यवस्था में कोई कठिनाई न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने खुद आगे बढकर ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसे देखकर यात्रा मे आने वाले श्रद्धालु गदगद नजर आ रहे हैं।
उत्तराखण्ड बनने के बाद से ही राज्य के अन्दर ग्रीष्मकालीन में चारधाम यात्रा होती आई है और इस यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था देखकर सरकार भी गदगद है कि भले ही यात्रा के दौरान कितनी भी बारिश या मौसम खराब हो वह अपनी यात्रा पर आने से नहीं कतराते हैं क्योंिक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को वचन दे रखा है कि उत्तराखण्ड मे आने वाले श्रद्धालुओं को हमेशा सुखद और सुरक्षित यात्रा कराई जायेगी और इस यात्रा मे आने वाले श्रद्धालु को यात्रा मार्ग पर कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य के अन्दर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया है और इस यात्रा को सकुशल कराने के लिए उन्होंने अफसरों के साथ लम्बा मंथन व चिंतन किया है जिससे कि शीतकालीन यात्रा से उत्तराखण्ड के अन्दर एक नई परम्परा बेहतर अंदाज में चलती रहे। मुख्यमंत्री हमेशा शीतकालीन यात्रा को भव्य बनाने के लिए खुद मन्दिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं और धनोल्टी मे उन्होंने जिस तरह से वहां की व्यवस्थाओं को परखते हुए बडी मात्रा मे आये श्रद्धालुओं से इस यात्रा को लेकर उनका फीडबैक लिया उससे यह बात साफ हो गई कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीतकालीन यात्रा को सफलता की ओर ले जाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी का साफ मानना है कि शीतकालीन यात्रा हमारा नया अध्याय है और यह पूरे उत्तराखण्ड के लिए बहुत बडी योजना साबित होगी।
मुख्यमंत्री यह देखकर गदगद हैं कि शीतकालीन यात्रा की शुरूआत से अब तक 35 हजार श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर दर्शन करने के लिए जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ रही है। शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं की दिख रही आस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर करने के आदेश दिये हैं और उनका मानना है कि शीतकालीन यात्रा से उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था मे और इजाफा होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बडे विजन के साथ शीतकालीन यात्रा को कराने का जो जज्बा दिखाया है उस जज्बे को देखकर भाजपा हाईकमान भी काफी गदगद नजर आ रहा है और उन्हें साफ इल्म हो चुका है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के पर्यटन और तीर्थाटन को एक बडी पहचान दिलाने के विजन पर आगे बढ रहे हैं।