मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का है प्रयास

0
31

देहरादून/ मलेथा(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति व परम्पराओं के प्रतीक होते है। भंडारी के अद्वितीय बलिदान व साहस के साथ ही उनके योगदान को नमन किया है और आज इस मेले के अवसर पर सभी को देखकर व बीच आकर अपने को गौरवान्वित कर रहे है और उन्होंने कहा कि यह मेला सामान्य मेला नहीं है और मेला वीर माधो सिंह भंडारी की वीरता का प्रतीक है और यह मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का प्रयास है और जडों से जोडने का प्रयास है और आने वाली पीढियों को प्रेरणा देने का काम करेगा।
यहां मलेथा (टिहरी) में वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी स्मृति मेले का शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीर माधों सिंह ने जो सिद्ध किया सच्च ा शौर्य व परावम सेवा व समाज में समर्पण होता है और वीर माधो सिंह भंडारी ने सेनापति के रूप में दुश्मनों की सेना को पराजित किया और मलेथा में एक ऐसी नहर बनाई जो आज भी यहां पर इससे सिंचाई होती है और जो असंभव था उस समय कठिन परिस्थितियों में संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि वीर माधो सिंह भंडारी ने अपने क्षेत्र की खुशहाली के लिए अपने परिश्रम व त्याग से मार्ग दिखाया था और राज्य सरकार उसी मार्ग पर चलकर एक कोने से दूसरे कोने तक विकास का कार्य कर रही है और हर क्षेत्र में इन्फ्रास्टक्चर को मजबूत किया जा रहा है और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा रहा है और यहां पर दो पुलों का निर्माण किया गया है जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि टिहरी में 17० किलोमीटर के क्रैश बैरियर का कार्य किया जायेगा और तीन दिन में 18 मीटर का वैली ब्रिज स्थापित किया गया है और चंबा मसूरी मोटर मार्ग पर कार्य किये जा रहे है और जो व्यापार को बढावा देगा और टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए स्वरोजगार को बढावा दिया जा रहा है और मातृशक्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रेाजगार का सृजन कर रही है और मातृशक्ति के उत्पादों की मांग देश दुनियां में हो रही है और सिलाई बुनाई, खाने व हस्तशिल्प में बेहतर कार्य किया जा रहा है और सुंगंधित फूलों की खेती को बढावा दिया जा रहा है और तीन लाख का ़ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से उत्पादों को देश विदेश में भेजने का काम किया है और सख्त नकल विरोध कानून को लागू किया गया है और युवक व युवतियों की प्रतिभा और 19 हजार से ज्यादा बेटे व बेटियों को नियुक्ति देने का काम किया है और प्रदेश में नौजवानों में विश्वास पैदा हो गया है कि उनकी योग्यता के साथ अन्याय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त धर्मांतरण कानून, लैंड जैहाद व थूक जैहाद के प्रति सख्त कदम उठाये है और पांच हजार एकड भूमि पर अतिक्रमण मुक्त किया गया है और यहां पर यूसीसी को जल्द ही लागू किया जायेगा और विधेयक बन गया है और गौरव देश में प्राप्त हो गया है जहां समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित हो गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनकी भूमि को सरकार में निहित कर दिया जायेगा और राज्य में सशक्त भू कानून लागू किया जायेगा। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सभी सफल होंगें और वीर माधो सिंह भंडारी के नाम से चौराहे का नामकरण करने की घोषणा और इस दौरान उन्होंने कई घोषणायें की। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY