नशा नहीं रोजगार दो के नारे के बीच युवा कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच, गिरफ्तार

0
16

देहरादून(संवाददाता)। नशा नहीं रोजगार दो नारे के साथ उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रैली निकालकर सचिवालय कूच किया और पुलिस ने सभी को सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई प्रदर्शनकारी बैरीकैडिंग पर चढ़ गये और वहां पर जोरदार नारेबाजी के बीच राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तथा कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये। यहां अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में इकटठा हुए और वहां से नशा नहीं रोजगार दो नारे के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं राजधानी रैली निकालकर सचिवालय कूच किया और पुलिस ने सभी को सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई प्रदर्शनकारी बैरीकैडिंग पर चढ़ गये और वहां पर जोरदार नारेबाजी के बीच राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तथा कई कार्यकर्ता बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि लगातार बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने की देश भर में मांग उठाई जा रही है और लेकिन केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को हर समय निराश करने का काम किया है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगें और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास करेंगें। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा नशा नहीं, नौकरी दो कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर के नेतृत्व में निकाली गई रैली से जहां युवा उत्साहित है और वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं में निराशा का भाव पैदा हो रहा है और केन्द्र व राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का दावा करने वाली केन्द्र सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छल कर रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बेरोजगारों के हाथों को नौकरी राज्य सरकार नहीं दे पा रही है और उत्तराखंड जो देवभूमि कहलाता है और यहां पूरे राज्य को शराब, खनन, सूखा नशे की गिरफ्त में डालने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लिंकर की हजारों दुकाने खोल दी गई है और राजधानी में देशी व विदेशी मदिरा की सौ से अधिक दुकानें है और नशा नहीं रोजगार दो की पहल की है और नौजवानों की पुकार व ललकार होगी की नशा नहीं रोजगार दो। उन्होंने कहा कि राजधानी सहित प्रदेश भर से युवा प्रतिभाग कर रहे है और प्रदेश के नौजवानों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है और आठ सालों में पुलिस की भर्ती नहीं निकाल रही है। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में छूट नहीं दी जा रही है और राज्य के नौजवानों से भाजपा की सरकार ने सात सालों से छल किया है और धोखा दिया है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत युवा कांग्रेस की रैली में स्कूटर में सवार होकर रहे और बैरीकैडिंग तक पहुंचे।
वहीं काफी देर तक धरना प्रदर्शन करने के बाद बाद में पुलिस ने विधायक प्रीतम सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभारी शिवि चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर सहित कांग्रेस, युवा कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक हरीश धामी, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सुमित्तर भुल्लर, उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, विनित प्रसाद भटट बंटू, मोहित उनियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस संचार विभाग वैभव वालिया, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग गौतम नौटियाल, कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, साहिल, राहुल आर्य, मोहन काला सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY