देहरादून/ विकासनगर(संवाददाता)। सरकार और सिस्टम को आईना दिखाने के लिए इन दिनों जन संघर्ष मोर्चा विपक्ष की पारी खेलता हुआ नजर आ रहा है। जनहित के मुददों पर जन संघर्ष मोर्चा पिछले काफी समय से आक्रामक रूख अपनाये हुए है। मोर्चा कभी भ्रष्टाचार पर सरकार की चुप्पी को लेकर उसे कटघरे में खडा कर रहा तो कभी भ्रष्टाचार की कैद हो रखी फाइल को सदन के पटल पर न रखे जाने को लेकर राजभवन से गुहार लगाई है। गजब की बात है कि एक ओर राज्य के मुखिया उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने की पटकथा लिख रहे है तो वहीं स्वास्थ्य और खेल विभाग के शोपीस बने भवनों को लेकर सिस्टम को कटघरे में खडा किया है। सवाल दागे जा रहे है कि जब सरकार के पास करोड़ों रूपयों के भवन मौजूद है तो फिर उन्हें लावारिस क्यों छोड़ रखा है?
इस दौरान जन संघर्ष मोर्चा टीम द्वारा मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, विकासनगर के परिसर में बने क्रीड़ा भवन की दुर्दशा देख आश्चर्य जताया और एक वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी इस क्रीडा भवन का प्रयोग नहीं हो पाया, जिससे यह भवन आज शोपीस बन गया है। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2०14 के द्वारा 75.58 लाख रुपए की लागत से उक्त भवन एमडीडीए द्वारा बनाया गया था, जिसको नगर पालिका परिषद को हैंडओवर किया जा चुका है, लेकिन एक वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी इस क्रीडा भवन का प्रयोग नहीं हो पाया, जिससे यह भवन आज शोपीस बन गया है। नेगी ने कहा कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में लाखों- करोड़ों रुपए की लागत से बने हुए कई निर्माण कार्य भवन, पुल, हॉस्पिटल लगातार शोपीस बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिससे जनता को कोई लाभ आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी सिर्फ अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में ऐसे शोपीस पर शोपीस बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से सिर्फ और सिर्फ राज्य और केंद्र सरकार के धन को ठिकाने लगाने का माध्यम बन चुका है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते खिलाडिय़ों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर नेगी ने चिंता जताई कि जब निर्माण कार्य संपन्न हो गए हैं तो इसके बनाने के मकसद पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोर्चा क्रीड़ा भवन की दुर्दशा को लेकर शीघ्र शासन में दस्तक देगा। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि मोर्चा टीम में महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, अतुल हांडा, महेंद्र भंडारी, सुशील भारद्वाज आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।