खनन माफियाओं को चैम्पियन ने ललकारा

0
6

देहरादून(संवाददाता)। खानपुर के पूर्व मंत्री रहे चैम्पियन ने इलाके मे हो रहे अवैध खनन से काली कमाई करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ खुलकर दहाड़ लगा दी है और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह अपने इलाकेवासियों की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खडे रहेंगे। खानपुर में अवैध खनन की काली कमाई कौन माफिया किसके इशारे पर कर रहा है यह अब एक बडा सवाल खडा हो गया है और कुवर प्रणव चैम्पियन ने तो साफ ललकारा है कि अगर इसी तरह से उनके इलाके की सडकों पर काली कमाई करने वाले खनन माफिया सडकों पर अपने वाहन दौडाते रहे तो वह खामोश नहीं बैठेंगे और सडकों पर हजारों लोगों के साथ वह आंदोलन करने के लिए वह आगे बढेंगे क्योंकि इलाकेवासियों की सुरक्षा उनका पहला कर्तव्य है और किसी के जीवन के साथ काली कमाई करने वाला कोई भी खनन माफिया खिलवाड न कर पाये इसके लिए वह अपने इलाके की जनता के साथ खडे होकर उनके जीवन की रक्षा करेंगे। चैम्पियन ने यहां तक दहाड लगाई कि वह अब अवैध खनन को लेकर खामोश नहीं रह सकते और वह अपने क्षेत्रवासियों का जीवन सुरक्षित करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। बेखौफ डम्पर वाले एक आम इंसान के जीवन को रौंदने के लिए जो तांडव कर रहे हैं वह अब सहन नहीं किया जायेगा। चैम्पियन ने यहां तक आरोप लगाया कि एक-एक रॉयलटी पर दो-दो तीन-तीन चक्कर चलते हैं और बिना नम्बर के ट्रक दौड रहे हैं और उनमें से कोई ट्रक हरियाणा का है तो कोई उत्तर प्रदेश का।
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा है कि 1द्बह्वद्ध छवि की उन्होंने कभी चिंता नहीं की है औैर चाहे विधायक थे या नहीं थे। उन्होंने कहा कि लगातार गुंडागर्दी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में खनन के बडे बडे वाहन चल रहे है और हद हो गई मेरी गाडी को नुकसान पहुंचाया और उस दिन ड्राइवर को दो थप्पड मारे और छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि काली कमाई कर रहे और जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन खनन से भरे हुए डम्पर ने उनकी स्कार्पियों को टक्कर मारी और ड्राइवर को उतारा और वह हंसने लगा और वाहन स्वामी से बात की तो वह ठीक से बात नहीं करते है और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया और एक युवक की बुग्गी को टक्कर मारी और उसका युवक मर गया और बुग्गी टूट गई और पुलिस ने युवक का शव खुरच खुरच कर निकाला। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से प्रहलादपुर का एक युवक गुर्जर समाज का पैर टूट गई और बगिया को तोड़ दिया और एक एससी समाज का युवक था और कंधा तोड़ दिया और अगर हजारों जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा और बगैर नंबर के डम्पर चल रहे है। उन्होंने कहा कि गरीब होना जुर्म उन्होंने कहा कि एक एक रायल्टी पर दो दो तीन तीन चक्कर करते है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह सभी बाहरी लोग है और इनके डम्पर की हवा निकाल देंगें और कुछ और भी करेंगें। उन्होंने कहा कि जेल जाना है तो हमें पुलिस ले जायेलेकिन जनता का अहित नहीं होने देंगें। उन्होंने कहा जनता पर कहर बर्दाश्त नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता का शोषण नहीं सहेंगें और उन्होंने कहा कि डम्पर ने उनके वाहन को भी नुकसान पहुंचाई और वाहन स्वामी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डीजीपी और मुख्य सचिव तक अपनी बात पहुंचाई है और प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है और स्थिति में सुधार नहीं किया तो जनता को आंदोलन करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है और क्षेत्र में अवैध खनन व प्रशासनिक उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनता ओवरलोडिंग को लेकर दुर्घटनायें हो रही है और कहा कि हिंसा भी करेंगें लेकिन जनता का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होने देंगें।

LEAVE A REPLY