देहरादून/ ठाणे मुंबई(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भगवान त्रिजुगीनारायण मंदिर के दर्शन किये और पूरे दिनभर प्रचार के बाद सीधे यहां पहुंचे है और तिलक लगाकर मातृशक्ति ने अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव चल रहा है और यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं बल्कि देश की दिशा तय करने का चुनाव है और एकजुटता का परिचय देते हुए एक ताकत व शक्ति बनाकर अपना मतदान करना है भगवान राम व छत्रपति शिवाजी के नाम पर चलने वाली सरकार बने। उन्होंने कहा कि यहां पर महागठबंधन की सरकार ने विकास योजनाओं को रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां पर व्यापक विकास के लिए जनता डबल इंजन की सरकार बनायें।
यहां ठाणे मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र लाल चन्दजी मेहता के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना को यहां पर जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और नरेन्द्र मेहता ने अनेक काम इस क्षेत्र में किया है और यहां पर विकास की गंगा बहाई है और जिस क्षेत्र में कार्य किया उस क्षेत्र की उन्नति एवं शिखर तक पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि और मेरे मन में कोई संशय नहीं है और ऐसे समय में सबको सैफ रहकर काम करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर देश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि महागाढी गठबंधन नहीं अनाडी गठबंधन है और व्यक्तिगत विकास व परिवार की सोच है और यह इनकी संस्कृति का हिस्सा रहा है और सनातन की विरोधी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग एक बार फिर से कमल खिलाने वाले है और वह भी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगें।
उन्होंने कहा कि वह देवभूमि उत्तराखंड से आता हूं और देश की आजादी के बाद संकल्प था और एक समान कानून होना चाहिए ओर अनुच्छेद 44 में प्रावधान किया गया था ओर सभी के लिए समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए और यह हमारा और भाजपा का संकल्प था और यह गौरव देवभूमि उत्तराखंड को गौरव मिला है। उन्होंने कहा कि सभी की आस्था देवों पर है और देवभूमि के धर्मातंरण का कानून बनाया, लैंद जिहाद व अवैध अतिमण से पांच हजार एकड भूमि को मुक्त किया है और लैंड जिहाद, लव जिहाद व थूक जिहाद में ठोस कार्यवाही की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बाबा केदार के साथ ही उत्तराखंड से विशेष लगाव है।
उन्होंने कहा कि 2०13 में बडी आपदा केदारनाथ में आई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहतर प्रयासों से भव्य व दिव्य विकास किया गया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां केदारनाथ धाम में रात्रि ध्यान के बाद 2०23 से पहले 4० हजार यात्री आते थे और पुनर्निर्माण के बाद बीस लाख से अधिक यात्री आये है और इस वर्ष भी लाखों यात्री यहां पर आये है। उन्होंने कहा कि अनवरत रूप से काम हो रहा है और उत्तराखंड के प्रत्येक विधानसभा में तेजी के साथ काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि काशी में कोरिडोर बन गया और इस बार की दीवाली विशेष रही और पांच सौ वर्षों बाद हमारे आराध्य भगवान राम में अपने महल में दीवाली मनाई। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर की हो जायेगी और 2०47 में देश की आजादी की शताब्दी मनाये तो भारत विकसित भारत होगा और उस समय हम हर क्षेत्र में आगे बढ़े रहेंगें और केन्द्र सरकार के लिए डबल इंजन की सरकार बनायेंगें और हमारे विकास पुरूष ने अनेक काम किये है और हर पद पर पद का मान सम्मान बढाया है और नरेन्द्र मेहता आगे बढायेेंगें और विकास की गति को आगे बढाने का काम किया जा रहा है और डबल इंजन क्यों जरूरी है और जहां डबल इंजन की सरकार है वहां का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र राज्य की प्राथमिकताओं को आगे बढाता है और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनी है और सभी मतदाताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए हरियाणा में डबल इंजन तीसरी बार लगा दिया। हिमाचल में कांग्रेस कह रही थी विकास को बढावा देंगें और वहां पर विकास तो दूर की बात है और अब वहां वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और सारा खजाना खाली हो गया है और महिलाओं व नौजवानों के लिए काम करेंगें लेकिन कोई काम नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस ने बडे बडे वायदे किये लेकिन वहां पर कोई काम नहीं किया है और कांग्रेस की सरकारें
पूरा इस्टेक्चर को खराब कर देती है और कांग्रेस ने अपने समय तक कोई काम नहीं किया और साठ सालों तक सरकार रही और भ्रष्टाचार व घोटाले हुए है और यहां प्लाटे, जमीन व पाताल व आकाश ने कांग्रेस ने घोटाले किये है और भारत तेजी से आगे बढ रहा है और भारत का मान सम्मान बढ़ रहा था और 2०14 से पहले भारत को दब्बू व पिछलग्गू कहा जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज कोई घटना होने पर पूरा विश्व भारत के रूख का इंतजार करता है और पाकिस्तान में भी हमारे युवा सुरक्षित बाहर आये और पूरी दुनिया में भारत सिरमौर बन रहा है और केदारनाथ विधानसभा पहुंचना है और निश्चित रूप देवभूमि यहां आ गई है और 2० नवम्बर को कमल के बटन को दबाना है और छुटटी वाले दिन कहीं का प्लान न बनाये और मतदान महत्वपूर्ण है और सारे संस्कारों को बाद कन्यादान करते है और सभी पहले जाकर मतदान करें और फिर जलपान करें। इस अवसर पर जनसभा में अनेक जन प्रतिनिधि व स्थानीय लोग शामिल रहे।