केदारनाथ मे डेरा डाल धामी ने पलट दिया चुनाव!

0
5

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। केदारनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवाम व पंडा समाज के बीच ऐसा मंत्र फंूक रखा था कि भाजपा सरकार उस एजेंडे पर काम कर रही है जिससे केदारनाथवासियों और पंडा समाज के सामने एक संकट आकर भविष्य मे खडा होगा? कांग्रेस के छत्रप उप चुनाव जीतने के लिए वहां चप्पे-चप्पे पर भाजपा सरकार को आवाम के बीच कटघरे मे खडा करने मे सफल हो रहे थे लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मे डेरा डालकर आवाम के बीच जाकर उन्हें संदेश दिया कि डबल इंजन सरकार केदारघाटी के विकास के लिए वचनबद्ध है और सरकार सबको साथ लेकर ही केदारघाटी का विकास कर रही है। सरकार से नाराज चले आ रहे पंडा समाज की नाराजगी को भी मुख्यमंत्री ने खत्म कराने मे जो सफलता हासिल की है उससे केदारनाथ मे उपचुनाव पलटा हुआ नजर आने लगा है? आवाम और पंडा समाज भी यह मान रहा है कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ घाटी मे विकास की जो नई रूपरेखा बनाकर उस पर काम कराया है उससे केदारनाथ अब बदला हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भी आवाम को यह समझाने मे सफल होते दिखाई दिये हैं कि कांग्रेस उन्हें झूठ के बवंडर मे फंसाकर चुनाव जीतने का मनसूबा पाल रही थी लेकिन अब उसका यह मनसूबा केदारघाटी के लोग समझ चुके हैं और उसी के चलते अब केदारनाथ सीट पर कमल खिलेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री पूरे आस्वस्थ दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ उपचुनाव भाजपा व कांग्रेेस के लिए एक प्रतिष्ठा का चुनाव बना हुआ है और दोनो राजनीतिक दल केदारनाथ मे पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए रात-दिन एक किये हुये हैं। कांग्रेस के सभी छत्रप केदारनाथ उपचुनाव मे एकसाथ आकर चुनाव लडने का दमभर रहे हैं और वह चप्पे-चप्पे पर नुकड सभायें व जनसभायें कर भाजपा सरकार को ललकारते आ रहे हैं। कांग्रेस ने आम जनमानस व पंडा समाज के सामने यह बात रखी कि डबल इंजन सरकार उनके हित मे नहीं है और कुछ मुद्दो को लेकर वह राज्य सरकार पर भी प्रहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। केदारनाथ मे आवाम व पंडा समाज के बीच कांग्रेस जिस एजेंडे के साथ आगे जा रही थी उस एजेंडे की नब्ज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहचान ली और उसके बाद उन्होंने जब केदारनाथ मे डेरा डालकर आवाम व पंडा समाज को डबल इंजन सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास को लेकर उन्हें अपना विजन समझाया तो उसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सफल होते हुए साफ दिखाई दे गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आवाम व पंडा समाज को संदेश दिया है कि केदारनाथ धाम एक ही है और हमेशा एक ही रहेगा क्योंकि सरकार ने कैबिनेट बैठक मे साफ कर दिया है कि किसी भी राज्य मे केदारनाथ धाम मन्दिर नहीं बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवाम व पंडा समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस सिर्फ बाटने वाली राजनीति करती है और वह यह भ्रम फैला रही है कि उनकी सरकार चारधाम यात्रा को कुमांऊ से कराने के लिए खाका बना रही है लेकिन यह सरासर गलत है और वर्षों से जिस रूट से होकर चारधाम यात्रा निकलती रही है भविष्य मे भी वह उसी तरह से ही निकलती रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मे चप्पे-चप्पे पर आवाम से रूबरू होते हुए उन्हें संदेश दिया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारघाटी मे बहुत काम किया है और उन्होंने जिस विजन से केदारघाटी को एक नया रूप देने के लिए वहां बडा निर्माण और पुर्ननिर्माण कराने की दिशा मे वह संकल्पबद्ध हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ उपचुनाव मे डेरा डालकर वहां का चुनावी माहौल ही पलट दिया है ऐसा दावा भाजपा के ही काफी नेता कर रहे हैं और उनका कहना है कि अब केदारनाथ मे होने वाला उपचुनाव भाजपा के पक्ष मे आ गया है और यह तय है कि केदारनाथ की जनता और पंडा समाज उपचुनाव मे हर तरफ कमल खिलाने के लिए अपना मन बना चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से ठीक पहले केदारनाथ मे मोर्चा खुद संभालकर आवाम व पंडा समाज के मन मे पनप रही नाराजगी को खत्म करने का जो मास्टर स्ट्रोक चला है उससे कांग्रेस कहीं न कहीं चारो खाने चित नजर आ रही है?

LEAVE A REPLY