हमारा नेपाल से रोटी बेटी का है संबंध

0
39

देहरादून/ पिथौरागढ़(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऐतिहासिक मेले हमारे पारम्परिक धरोहर होते है। उन्होंने कहा कि यह मेला हमारे राज्य के लिए अनमोल धरोहर है और समद्ध परम्पराओं को संजाने का काम करता है और भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध रहे है। उन्होंने कहा कि पडोसी देश नेपाल से जुडे हुए है और नेपाल से रोटी बेटी का संबंध है। यहां पिथौरागढ़ में जौलजीबी मेले के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल से प्रगाढ संबंध है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर यहां विकास कार्य किये जा रहे है और नेपाल में सांस्कृतिक के साथ साथ आर्थिक संबंधों को बढाया है और इन चुनौतियों के साथ छोटे व्यापारियों कारीगरों को एक मंच प्रदान करने का बहुत बडी भूमिका निभाता है और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाईब्रेंट विलेज के रूप में काम किया जा रहा है और अंतिम गांव के गांवों को पहले गांवों की संज्ञा दी गई है और गुंजी, मलारी और माणा सहित अनेक गांव है जिन्हें पहले गांव की संज्ञा दी गई है और आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और इसके बाद दस हजार से ज्यादा लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन किये है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आय को दुगना कर रही है और मिलेट मिशन को मंजूरी दी और राज्य में होने वाले उत्पादों को खरीदा जायेगा और विपणन की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि परम्परागत खेती को आगे बढाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जिन किसानों ने खेती करना छोड़ दिया था और आज वह भी फिर से खेती कर रहे है और नये किसान एक समय मंडुवे की रोटी और इसका फाणा गरीब लोगों का भोजन था और आज बडे बडे लोग मंडुवे की डिमांड रहे है। उन्होंने कहा कि कलस्टर आधारित 18 हजार कलस्टर बनाने का निर्णय लिया है और बागवानी के क्षेत्र में काम कर रहे है और सेब का उत्पादन कर रहे है और सडक कनेक्विटी के कारण किसान अपने उत्पादों को विपणन कर रहे है और 42०० किलोमीटर सडकों का निर्माण किया जा चुका है और शेष सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और छारछुल में मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है और कई क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए 44 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास की दृष्टि से अछूते न रहे और इनका व्यापक स्तर पर विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चारधाम केदारखंड में अनेक कार्य किये गये है और मानसखंड में भी अनेकों कार्य किया गया है और पहले चरण में सोलह मंदिरों के पुनरोद्धार के लिए रखा गया है और प्रधानमंत्री का इस क्षेत्र से बहुत बडा जुडाव है और जब भी मैं प्रधानमंत्री से मिलता है तो वह पूछते है कि आदि कैलाश में पहुंचने वालों की संख्या कितनी हो गई है और उत्तराखंड प्रधानमंत्री के हृदय में बसता है।
उन्होंने कहा कि गुंजी को पर्यटन ग्राम के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हैली सेवा के शुरू होने से यहां पर पर्यटन को बढावा मिला है और व्यापार में भी बढोत्तरी हो रही है और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के जिलाधिकारी को निर्देशित किया और मकगना मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा के साथ अनेक योजनाओं की घोषणा की और इससे जनता की सुविधाओं व सुरक्षा का लाभ प्रदान होगा और सरकार पूरी निष्ठा के साथ सभी की सुविधओं के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जनहित में निर्णय लेने में एक मिनट की देरी नहीं करते है और स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों, व्यवसाईयों को, सुरक्षा कर्मी, पुलिस के लोगों को बधाई दी और मल्लिकार्जुन महोत्सव भी आज से शुरू हो रहा है और गौचर का अंतर्राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ करना है और मल्लिकार्जुन महोत्सव को यहां से ही बधाई है और मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और मेले में चुनौतियां है और जिलाधिकारी इसे देख लेंगी। उन्होंने कहा कि धनराशि तय कर ली जायेगी और सभी को धन्यवाद दिया। इसअवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी, किसान, व्यापारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY