हाईवे पर दोहरे हत्याकांड के गुनाहगार शूटआउट मे दबोचे

0
12

सहारनपुर(द्दह्यद्गड्डह्म्)। जनपद के पुलिस कप्तान ने अपराधियों को साफ अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर उन्होंने जनपद मे अपराध करने का गुनाह किया तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। पुलिस कप्तान के सख्त तेवरों के चलते अपराधियों मे खलबली मची हुई है लेकिन जैसे ही दो अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी तो पुलिस कप्तान ने इन अपराधियों को सबक सिखाने के लिए खुद मोर्चा संभाला और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का आदेष पुलिस टीमों को दिया और थाना नागल पुलिस ने आज सुबह चैकिंग के दौरान जब एक स्विफ्ट कार को रूकने का इषारा किया तो दो संदिग्ध कार से उतरकर भागने लगे और पुलिस ने जब उन्हें पकडने के लिए चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां दाग दी और जवाबी कार्यवाही मे पुलिस पर गोलियां चलाने वाले दोनो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से हथियार और वारदात मे षामिल कार बरामद की है। अपराधियों को षूटआउट मे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पुलिस कप्तान ने पीठ थपथपाई है और साथ ही अपराधियें को खुली चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने जनपद मे अपराध करने का ख्वाब भी देखा तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पडेगा।
पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड के लिए जनपद की पुलिस लगातार सघन चैकिंग/गश्त कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रभारी निरीक्षक नागल मय पुलिस टीम के साथ सिडकी से लाखनौर जाने वाले रास्ते पर चैकिग कर रहे थे। तभी एक स्विफ्ट कार लाखनौर की ओर से आती दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा कार को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन कार चालक द्वारा कार को गाव कोटा की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड दिया तथा कार कुछ दुरी पर जाकर बाग के पास बन्द हो गयी। पुलिस के अनुसार तभी कार से दो सदिग्ध व्यक्ति उतकर बाग मे भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकडने का प्रयास किया गया। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिग से ०2 बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस मुठभेड मे घायल बदमाशों की पहचान शादाब उर्फ सोनू निवासी सिकन्दपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार तथा दूसरे की पहचान आमिर निवासी मौहल्ला तहसील कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ के रुप मे हुई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड मे गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ सोनू उपरोक्त हाईवे डबल मर्डर के अभियोग का 25,०००/- रुपये का ईनामी वाछिंत अभियुक्त है। अभियुक्त शादाब ने बताया कि हाईवे पर दोहरे हत्याकांड की घटना मे आमिर भी मेरे साथ था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध असलाह,कारतूस व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई । घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY