देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है उसमें सरलता व सरलीकरण समाधान और निस्तारण होना चाहिए और गंभीरता से काम को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में अनेकों विकास कार्य किये गये है। उन्होंने कहा कि आज एक लाख से अधिक बहने लखपति दीदी बन चुकी है और मातृशक्ति की बात करते है तो उनके जीवन में जो कठिनाई आती है और वह उससे चिंतित रहे है और उन्होंने स्वयं ही अपनी मां को देखा है जो बड़ी कठिनाई में काम करती है और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में यह कार्यक्रम हो रहा है और यहां पर कई सुझाव दिये है और सुझावों पर अमल किया जायेगा।
यहां गैरसैंण भराडीसैंण में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास की कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी बहनें स्थानीय उत्पाद बना रहे और इसकी डिमांड पूरी दुनियां में बढती जा रही है और हाउस ऑफ हिमालयास के माध्यम से विपणन किया जा रहा है और जिस क्षेत्र में काम कर रही है और गुणवत्ता व क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये और आने वाले समय में सफलता के कदम चूमेंगी और ग्रामीण व सीमांत क्षेत्रों में रहते है और स्वयं सहायता समूह व अन्य माध्यमों से आगे निकल रहे है।
उन्होंने कहा कि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और टैक्नोलॉजी के क्षेत्र की जानकारी मिले और ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण हो और महिलायें आत्मनिर्भर बन सके और कार्यशाला में कई सत्र हो रहे है और काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और इस प्रशिक्षण से सीखने का अवसर मिलेगा और प्रदेश सरकार मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है और स्वयं सहायता समूह को पांच लाख का ऋण प्रदान किया जा रहा है और स्वयं सहायता समूहों को 84 करोड रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और बेहतर मार्केट मिले और विपणन को स्थान मिले और तेरह जनपदों में कलस्टर सेंटरों को जारी किया जा रहा है और चार धाम यात्रा मार्ग में कलस्टर स्थापित किये गये है।
उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज में महिलाओं के उत्पाद को स्थान दिया जायेगा और एक लक्ष्य लिया है कि डेढ लाख बहनों को लखपति दीदी और बनाया जायेगा और महिलाओं का सशक्तिकरण हो और समाज को भी आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनेक कार्य समय समय पर किया जा रहा है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने अपने काम, व्यवसाय व रोजगार को ऊंचाईयों तक ले जाने का काम करें और सभी से अनुरोध किया है कि हम सब लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को पांच नवाग्रहों को दिया है और उसी के अनुरूप सभी को नई ऊंचाईयों तक राज्य को पहुंचाना है और नई पीढी को भी इसके लिए आत्मसात करना है और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना है। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय मातृशक्ति उपस्थित रहे।