देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड आज रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया और राज्य के मुख्यमंत्री ने तीन साल से उत्तराखण्ड को देश के प्रधानमंत्री के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए जिस विजन के साथ विकास की नई उडान भर रखी है उससे राज्य की जनता तो गदगद नजर आ ही रही है वहीं देश-विदेश से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों को भी अब उत्तराखण्ड गुलजार नजर आने लगा है। तीर्थाटन और पर्यटन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने जो एक नई अलख जगाई है उससे उत्तराखण्ड के अन्दर एक नई संस्कृति पनपती हुई नजर आ रही है। देश के प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड को एक नया उत्तराखण्ड बनाने के लिए बडे विजन के साथ राज्य को बडी-बडी विकास योजनायें उसकी झोली में डालते आ रहे हैं और राज्य के अन्दर हैली सेवाओं को जो नये पंख लगाने का मिशन डबल इंजन सरकार ने चला रखा है उससे उत्तराखण्ड में पर्यटन और तीर्थाटन में एक नई क्रांति दिखाई दे रही है। चारधाम यात्रा को अलौकिक बनाकर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लाखों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने का तोहफा दिया है उससे मुख्यमंत्री की राजनीतिक कार्यशैली ने भाजपा के दिग्गज नेताओं को भी कायल कर दिया है। उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष मे प्रवेश कर गया और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री ने भी स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनायें दी हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे उत्तराखण्ड के अन्दर हो रही प्रगति और समृद्धि की छू रही ऊँचाईयों पर उन्हें श्रेष्ठ मुख्यमंत्री का ताज भी पहना दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और विधायक खजान दास भी उपस्थित थे।