मौत का सफर

0
12

अल्मोडा। उत्तराखण्ड में दीवाली और भाईदूज से हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला लेकिन आज कुमांऊ के अल्मोडा मे सल्ट क्षेत्र के कुपी में मरचूला के पास जीएमओयू की बस 2०० मीटर गहरी खाई मे जा गिरी जिससे बस मे सवार यात्रियों में चीख पुकार हुई वहां से गुजरते एक वाहन चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खाई मे बस के गिरने और उसमे काफी यात्रियों के मौत के आगोश मे चले जाने की खबर मिलते ही सरकार और जिला प्रशासन के पैरो तले जमीन खिसक गई। खाई मे गिरी बस मे सवार यात्रियों को निकालने के लिए प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बस मे फंसे यात्रियों को निकालने का ऑपरेशन गांववासियों के साथ शुरू किया गया और खाई मे यात्रियों के इधर-उधर बिखरे शव देखकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था। मुख्यमंत्री ने बस हादसे की आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मौत का आंकडा बढने की सम्भावनाओं से राज्यवासियों के दिल दहल रखे हैं।
आज सुबह जहां अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि 46 यात्रियों को ले जा रही बस कुपी में मरचूला के पास खाई में गिर गई। बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमे सवार यात्रियों की चीख पुकार से इलाका गूंज उठा और बस गहरी खाई मे लुढकते हुए नदी के समीप जाकर अटक गई और इस दिल दहला देने वाले हादसे की खबर जैसे ही सरकार और अल्मोडा प्रशासन के कानो मे गूंजी तो आनन-फानन मे डीएम और पुलिस कप्तान हादसा स्थल की ओर रवाना हो गये। बताया जा रहा है कि 46 यात्रियों को ले जा रही बस कुपी में मरचूला के पास खाई में गिर गई थी। बस मे सवार यात्रियों को निकालने के लिए जब प्रशासन और पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने ऑपरेशन शुरू किया तो उसके बाद बचाव ऑपरेशन मे लगी टीमों के पैरो तले जमीन खिसक गई थी कि खाई मे हर तरफ लाशों का अम्बार लगा हुआ था और गांव के लोग भी बचाव ऑपरेशन मे सिस्टम का साथ देने के लिए उनके साथ खडे हुये थे। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इस हादसे मे लगभग हृक्रतीस यात्रियों की मौत हो गई थी और इस हादसे मे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए बस हादसे की आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY