सीएम प्राचीन मन्दिरों का कर रहे जीर्णोद्धार

0
6

खटीमा(संवाददाता)। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्राचीन मन्दिरों का जीर्णोद्धार और उनका सौंदर्यीकरण करने के लिए एक लम्बे समय से काम कर रहे हैं और मन्दिरों के सौंदर्यीकरण को लेकर उनका जो विजन देखने को मिल रहा है उससे उत्तराखण्ड के संत समाज मे भी मुख्यमंत्री के इस विजन को लेकर एक सोच बनी हुई है कि अब उत्तराखण्ड के प्राचीन मन्दिर भी भव्य रूप मे देश-विदेश के श्रद्धालुओं को नजर आयेंगे। मुख्यमंत्री ने खटीमा में प्राचीन मां पूर्णागिरी के मन्दिर के जीर्णोद्धार और उनके सौंदर्यीकरण के लिए करोडो रूपये दिये हैं और आने वाले समय मे यह मन्दिर एक भव्य रूप धारण करेगा।
खटीमा के ग्राम नगला तराई में 2.54 करोड़ की लागत से प्राचीन माँ पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस निर्माण कार्य से न केवल मंदिर की भव्यता बढ़ेगी बल्कि यह क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने में विशेष भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY