धनतेरस पर व्यापारियों के खिले चेहरे, लोगों ने की खरीददारी

0
44
Anil Dogra

देहरादून(संवाददाता)। दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में आज धनतेरस पर राजधानी के बाजारों में काफी रौनक और चहल पहल देखने को मिली। वहीं राजधानी के बाजार गुलजार रहे और लोगों ने सोना, चांदी के साथ ही बर्तनों की खरीददारी की और वहीं माता लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति और पैर भी लोगों ने जमकर खरीदे। वहीं दूसरी ओर जहां दीयों से लेकर घर की सजावटी चीजों को खरीदने में लोगों का क्रेज महंगाई के दौर में भी कम होता नहीं दिख रहा हैं। बाजारों में अच्छी भीड़ होने से व्यापारियों के चेहरे भी खिलते दिखाई दे रहे है। और वहीं बाजारों में भी व्यापारियों के लिए धनवर्षा हो रही है। वहीं व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान महंगाई के बीच त्यौहार पर खुशियां घर तक ले जाने का हक हर किसी को हैं वहीं लोगों ने बर्तनों, सोना, चांदी, मिठाई व आतिशबाजी, लडियों की भी खूब खरीददारी की। इस अवसर पर धनतेरस पर पल्टन बाजार से लेकर धामावाला बाजार, दिलाराम बाजार, सरनीमल बाजार, राजपुर रोड, धर्मपुर, रेसकोर्स, गढ़ी कैंट, आराघर, शास्त्रीनगर, क्लेमेनटाउन बाजार, और अन्य बाजारों में खासी भीड़ देखी गयी। इस दौरान ग्राहकों द्वारा देसी टेस्ट के साथ ही साथ चाईनिज आईटमों को भी खरीदते हुए दिखाई दिये जो यह साबित करने में काफी होगा कि अब बाहर से बनकर अपने शहर में आने वाली सामग्रियों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा हैं। इस दौरान बाजार में लाल मिटट्ी से बने दीयों को ज्यादा पसंद कर रहे है और उनकी खरीददारी भी की गई। वहीं दूसरी ओर घर की सजावटी चीजों को खरीदने में भी लोग पीछे नहीं हट रहे है।
इस अवसर पर लोग रंग बिरंगी झालर से लेकर लाईटिंग लैम्प और शुभ दीपावली का टैग लोगों को खूब भा रहा है और लोग उनकी जमकर खरीददारी कर रहे है और जिनके दाम भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बढे हुए हैं। इसी तरह रंगोली कलर का रेट भी बढ़ गया हैं। महंगाई के इस दौर में भी खूब खरीददारी की जा रही हैं। जिनमें घर की सजावटी आईटमों से लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों को भी पीछे नहीं छोड़ा जा रहा हैं। इसी तरह विभिन्न रंगों से रंगे दीये और डिजाईनिंग दीये भी महंगे होते जा रहें है। जिनका मूल्य पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बढ़ गया हैं। इस दौरान मोमबत्ती भी बाजारों में सजी हुई हैं उसे खरीदा जा रहा हैं और वहीं इसके साथ ही साथ अन्य आर्टीफिशियल मोमबत्तियों को खरीद कर अपने घर की शोभा बढ़ायी जा रही हैं। वहीं मिटटी के दीए खरीदने वालों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान मिष्ठान भंडारों में खासा भीड़ देखने को मिल रही हैं जहां पर पहले आओ पहले पाओं की स्थिति भी बनी हुई हैं।
दीपावली के उपलक्ष में अपने घर कैसे माता लक्ष्मी के पैर लायें यह सवाल बहुत ही गम्भीर बनता जा रहा हैं क्योंकि अब माता लक्ष्मी के पैर भी महंगे हो गये है और लेकिन लोगों द्वारा उन्हें घर ले जाने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस अवसर पर कहा गया कि माता लक्ष्मी के पैरों की आकृति घर के मुख्य द्वार के पास बनाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं। इस दौरान बाजार में गेंदे के फूल भी महंगे होते दिख रहे है गेंदे के फूल की एक माला के दाम में बढोत्तरी हो रही है और इसके बावजूद वह बिक रही हैं और अशोक के पत्ते की माला बिक रही हैं, जिसकी डिमांड भी ज्यादा की जा रही हैं और लोगों में इसके लिए उत्साह दिखाई दे रहा है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे है और बाजार पूरी तरह से ग्राहकों से पटा पडा है और बाजारों में काफी भीड़ उमड रही है। बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है और वहीं व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए और उनकी जमकर बिक्री हो रही है।

LEAVE A REPLY