देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नियुक्ति पत्र मिलना आपकी मेहनत, परिश्रम, माता पिता व गुरूजनों की तपस्या का उपहार है और राज्य के भविष्य निर्माता के रूप में अपनी सेवायें दे रहे है और प्रतीक्षा कर रहे थे कि कब नियुक्ति मिलेगी और आज सभी को नियुक्ति पत्र मिल रहे है और आज से आपका काम शुरू हो रहा है और अपने मन मस्तिष्क व विचार को मनोयोग से राज्य के लिए देश के लिए कर्णधारों को तैयार करना है और उन्हें ऐसी शिक्षा देनी होगी। यहां मुख्यमंत्री मुख्य सेवक सदन में लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने कहा कि अध्यापन कार्य साधारण कार्य नहीं एक बड़ी जिम्मेदारी है और युवा शक्ति को सही दिशा देने का काम उच्च शिक्षा करती है। उन्होंने कहा िक सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को भविष्य के निर्माण के लिए कार्य करेंगें।
उन्होंने कहा कि अभिाभवकों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही है। उन्होंने कहा कि सभी आज अपनी मंजिल पूरी कर रहे है। उन्होंने सभी 1०8 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने पर शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह भी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है और पूर्व में जब युवा मन लगाकर पढाई करते थे और उनके अभिभावक छोटा छोटा काम करते थे कोई फल की ठेली लगाता था, कोई चाय की दुकान चलाते थे सहित आदि अनेकों कार्य करते थे और तब अपने बेटा व बेटी को शिक्षा दिलाते थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में नकल माफिया नकल कराते थे और पेपर लीक हो जाता था और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड होता था और सौ से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है और राज्य में सख्त नकल कानून लाये है और आज सभी का चयन हो रहा है और पहले उनका चयननहीं होता था और उन्होंने कहा कि 18, 3०० से ज्यादा नियुक्तियां हो चुकी है और आने वाले समय में दस हजार नियुक्तियां और की जायेगी।
उन्होंने कहा कि यहां पर कई असिस्टेंट प्रोफेसर दिखाई दे रहे है और प्रदेश भर में एक जिले से दस से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयन पीसीएस में चयन हुआ है और एक नहीं बल्कि पांच पांच परीक्षाओं में चयन हो रहा है और आज वह एसडीएम व तहसीलदार बने है। उन्होंने कहा कि सर्वेश पाठक इंटक के नेता थे और वह मोटर साईकिल में चलते थे और जिसके पास मोटर साईकिल होती थी तो वह अमीर व्यक्ति होता था।
उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में अभ्यर्थियों के माता पिता मिले और नकल अध्यादेश पर बधाई दी और कहा कि जब से यह कानून आया है तब से अभ्यर्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षााओं में चयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकल्प रहित संकल्प के रूप के रूप में काम कर रही है और लगातार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिले ओर महाविद्यालय विश्वविद्यालय का विकास किया जा रहा है और महिला छात्रावास आदि का निर्माण किया जा रहा है और प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है और वित्तीय प्रशिक्षण के लिए प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है और ब्रिटेन से समझौता किया है और ब्रिटेन में पांच छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए भेजा जायेगा और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्ष व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और काम करेंगें तो काम दिखेगा और यह सभी के सामने प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रही है और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास कर रहे है और श्रेष्ठ रेकिंग में एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे है और सरकार का मिशन में अध्यापक सौ प्रतिशत योगदान देंगें और यह एक बडी चुनौती है और आप सभी के सामने भी चुनौती है और नवाचार और टैक्नोलॉजी का अधिक से अधिक ध्यान देना होगा और समाज में योगदान को भी आगे बढाना है और छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस भी कालेज में जायेंगें तो वहां पर उस स्थान को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी भी आपकी है और जहां काम नहीं है और वहां अच्छा काम करने से अपने आपकों को सिद्ध करेंगें और किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान छात्र छात्राओं को दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर अधिक से अधिक छात्र विभिन्न स्थानों में जायेंगें तो कालेज के साथ ही साथ माता पिता और असिस्टेंट प्रोफेसरों का भी नाम होगा। उन्होंने आने वाले सभी त्यौहारों की बधाई व शुभकामनायें दी।