उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

0
27

देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के महाविद्यालयों छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर प्रदेश की राजधानी दून के डीएवी पीजी कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने संघर्ष समिति के बैनर तले घंटाघर तक जुलूस निकाल और भारी संख्या में पहुंचे छात्रों को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए लेकिन वह रोकने में असफल रहे। इस दौरान पुलिस द्वारा पुतले को छीनने का भी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाये और इस दौरान छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
यहां बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें डीएवी पीजी कालेज में इकटठा हुए और वहां से प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर रैली निकाली और इस दौरान गांधी पार्क और घंटाघर के पास भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। इस दौरान रैली निकालकर घंटाघर पर हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस प्रयास करती रही और इसके बाद छात्र वहीं पर बैठ गए। छात्रसंघ चुनाव को लेकर केवल दून ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस अवसर पर डीएवी पीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी के सभी कालेजों को बंद कराया जा चुका है और जब तक छात्र संघ चुनाव की बहाली नहीं होती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस ओर हस्तक्षेप करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार पर ब्यूरोक्रेसी इतनी हावी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शासनादेश का पालन नहीं करवा पा रही। उन्होंने कहा कि एक ओर महाविद्यालयों को निजीकरण करने की साजिश की जा रही है तो दूसरी ओर छात्र संघ को समाप्त कर छात्रों के हक हकूकों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा और लगातार संघर्ष करने के लिए रणनीति बनाई जायेगी। इस अवसर पर पुतला फूंकने वालों में डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष अनुज शाह, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, हरीश जोशी, करन नेगी, पुलकित, विशाल, माणिक चौधरी, प्रियांशु धामी, ऋषभ मल्होत्रा, ऋतिक नौटियाल, सौरभ पोखरियाल, मयंक रावत, नवदीप राणा, गोविंद रावत आदि कई छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY