सडकों पर उतरे नाराज हिन्दू संगठन

0
42

उत्तरकाशी(संवाददाता)। जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के आह्वान पर उत्तरकाशी , भटवाडी़, डुंडा तहसील में भी संपूर्ण बाजार बंद रहा है । संयुक्त हिन्दू संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा है जिससे तीर्थयात्रियों को पानी तक नहीं मिल पाया। गुरुवार को तैय कार्यक्रम अनुसार हिन्दू संगठनों की मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में हनुमान चौक आयोजित महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश , स्वामी केसेव गिरी आदि लोग भी शामिल होने पहुंचे हैं। पुराणों में सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मु_ियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंजे हैं।
इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया भटवाडी़ टैक्सी स्टैंड मस्जिद मौहल्ला में रैली पर बैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में आज एक बड़ी जनसभा और रैली का भी आह्वान किया गया है। शांति पूर्ण रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिससे शांति व्यवस्था बंग न हो। बता दें कि उत्तरकाशी से मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद है। बाजार में तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी। जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने बंद करवाया। हिंदू संगठन के जन आक्रोश रैली की जनसभा हनुमान चौक में शुरू हो गई है। रैली के लिए बुधवार देर रात्रि को स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY