गुस्से में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट में घुसे

0
50

उत्तरकाशी। गुरुवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मस्जिद को लेकर प्रर्दशनकारियों को खदेडने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो अचानक कहां से और किसने पुलिस पर बडा पथरावत कर दिया यह एक बडा प्रश्न बना हुआ है? दरअसल पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से कालीकमल, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे कि पुलिस ने भटवाडी रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोडऩे की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेडने के लिए जब लाठीयां भांजी तो इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटिल हो गए और उससे वहां अफरा-तफरी मच गई इसी बीच वहां के माहौल को खराब करने के लिए आखिरकार किसने पुलिस पर पथराव की बारिश कर दी यह किसी के समझ में नहीं आया? प्रदर्शनकारी तो पुलिस से आपसी बात कर रहे थे लेकिन वहां जिस तरह से रहस्यमय रूप से पथराव हुआ उससे यह सवाल खडा हो गया कि आखिरकार वहां कौन फिजा को खराब करने के लिए पथराव करने का तांडव कर गया? वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे किया।

LEAVE A REPLY