सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय सीमा फ ाइनल

0
41

देहरादून। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की सभी गड्ढामुक्त सडकों को जल्द से जल्द ठीक करने का अफसरों को खुला आदेश दिया है और उन्होंने अफसरों को सडकों की मरम्मत के लिए एक समय सीमा दी है और यह भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर सडकों की मरम्त के कार्य में किसी भी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। मुख्यमंत्री बरसात में टूट चूकी सडकों को गड्ढामुक्त करने के लिए पहले भी अफसरों को अल्टीमेटम दे चुके हैं और अब बरसात का मौसम खत्म हो गया है इसलिए उन्होंने आज तडके अफसरों के साथ सबसे पहले बैठक कर उन्हें राज्य की टूटी-फूटी सडकों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अफसरों को साफ अल्टीमेटम दे दिया है।
प्रात: काल शासकीय आवास पर सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव के दृष्टिगत राज्यवासी अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि ष्वोकल फॉर लोकलष् और ष्आत्मनिर्भर भारतष् जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

LEAVE A REPLY