राजनैतिक बुलंदियों पर सीएम की दिखती नई उड़ान

0
41

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड में एक दौर था जब राज्य की जनता यह कहने से नहीं थकती थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ही राज्य की कमान सौंप देनी चाहिए जिससे कि उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार, घोटाले और अपराधजगत का अंत हो सके। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने जब राज्य के युवा विधायक को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी तो उन्हें पहले दिन ही सरकार चलाने का गुरूमंत्र बता दिया था जिस गुरूमंत्र को धारण कर मुख्यमंत्री ने सरकार चलाने के लिए अपने कदम आगे बढाये और उसके बाद वह उत्तराखण्ड से लेकर देश-विदेश में अपने नाम का डंका तेजी के साथ बजाते चले गये। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को भाजपा हाईकमान ने बडे-बडे फैसले लेने की खुली छुट दे रखी है और उसी के चलते वह एक से एक दबंग फैसले लेकर राज्य की जनता को संदेश दे रहे हैं कि उत्तराखण्ड को एक नये सफर पर ले जाने के लिए वह हमेशा बडे-बडे फैसले लेने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। आज मुख्यमंत्री की राजनैतिक शौहरत जिस बुलंदी पर दिखाई दे रही है उससे यह बात तो साफ हो गई है कि वह पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ सरकार चलाने में ही विश्वास रखे हुये हैं और राज्य की जनता उनकी स्वच्छ राजनीति से खूब गदगद है। मुख्यमंत्री ने जनपदों में एक से एक धाकड अफसरों की तैनाती की हुई है जिससे कि अफसरों के पास आने वाले फरियादियों को इधर से उधर भटकना न पडे। मुख्यमंत्री के धाकड विजन को धरातल पर उतारने के लिए अफसरों में जो जज्बा देखने को मिल रहा है उसी के चलते आज उत्तराखण्ड के हर जनपद में आवाम मुख्यमंत्री के सरकार चलाने के अंदाज से कायल है।
बाइस सालों से राज्य की जनता के मन में एक ही सवाल पनपता था कि उनके सपने सच करने वाला मुख्यमंत्री कब उत्तराखण्ड को मिलेगा? उत्तराखण्ड के अधिकांश पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कभी भी जनता से सीधा संवाद नहीं किया और वह हमेशा अपने आपको जनता से दूर रखने के एजेंडे पर ही चलते चले गये और उनके काफी अफसर ऐसे देखने को मिलते थे जो मुख्यमंत्री को आवाम से सीधा संवाद करने के लिए कभी भी आगे आने को तैयार नहीं दिखते थे जिसका परिणाम हमेशा यही रहा कि अधिकांश पूर्व मुख्यमंत्री और आवाम के बीच कभी सीधा संवाद नहीं रहा और उसी के चलते आज तक कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री राज्यवासियों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाया था? देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब खटीमा से युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाने पर अपनी मोहर लगाई तो मुख्यमंत्री को यह संदेश भी दिया कि वह जिस कुर्सी पर आसीन हुये हैं उस कुर्सी पर पहुंचने में किसी भी राजनेता को एक अरसा बीत जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार चलाने का गुरूमंत्र दिया था और यह भी बताया था कि अगर वह इस गुरूमंत्र पर अमल कर सरकार चलायेंगे तो उत्तराखण्ड जरूर बदल जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बताये गुरूमंत्र को धारण कर सरकार चलाने का सिलसिला शुरू किया और उसके बाद वह राज्य की जनता के बीच जो प्रसिद्धि पाते चले गये वह राजनैतिक क्षेत्र में अलौकिक ही नजर आई। मुख्यमंत्री ने अपने आपको जनसेवक के रूप में आगे रखा और वह राज्य की जनता से सीधा संवाद करने के लिए आगे बढते चले गये और उसी के चलते राज्यवासियों को यह इल्म होता चला गया कि उत्तराखण्ड में विकास की नई उडान उडने का जो हौसला मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने दिखा रखा है वह गजब का है। मुख्यमंत्री ने हमेशा आवाम के बीच जाकर उन्हें यह अहसास कराया कि सरकार हमेशा उनके द्वार पर ही खडी हुई नजर आयेगी क्योंकि सरकार आवाम की भावनाओं की कदर करते हुये ही आगे बढेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजनीति के सफर को जिस सौम्य रूप से आगे बढाना शुरू कर रखा है उसको लेकर राज्य की जनता उनकी कायल होती जा रही है और उन्होंने अपने कार्यकाल में हजारों युवा पीढी को सरकारी नौकरियों में जो एंट्री दिलाई है उससे वह अब युवा पीढी के भी दिल अजीज बन चुके हैं। उत्तराखण्ड में आज अफसरशाही कहीं हावी नहीं है बल्कि वह जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की एक नई उडान उडने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के अफसरों में जिलों को एक बेहतर जिला बनाने के लिए जो उमंग दिखाई दे रही है उसे देखकर आवाम भी मानने लगा है कि मुख्यमंत्री धामी के पास शासन चलाने की ऐसी कला है जिसके चलते वह राज्यवासियों के सामने सरकार का आईना रख रहे हैं कि उत्तराखण्ड आज एक नई उडान पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी की मात्र तीन वर्षों में राजनैतिक शौहरत जिस बुलंदी पर दिखाई दे रही है वह यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री आज राज्यवासियों के दिलों में राज कर चुके हैं और इसकी आहट हमेशा दिल्ली भाजपा हाईकमान सुनता रहा है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की झोली में हमेशा विकास की नई-नई सौगाते देने के लिए आगे खडे हुये नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY