प्रदेश भर में एनपीएस व यूपीएस योजना के पुतले फूंककर जताया विरोध

0
42

देहरादून(संवाददाता)। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना एनपीएस और यूनिफाइड पेंशन योजना यूपीएस की प्रतियां जला कर जबरदस्त विरोध किया गया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड राज्य में पुरानी पेंशन योजना ओपीएस के स्थान पर नई पेंशन योजना एनपीएस को लागू किया गया जिस कारण प्रदेश के 13 जनपदों, 11० तहसीलों एवं 95 ब्लॉको में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने अपने कार्यालय, कार्यस्थल तथा प्रदेश के विभिन्न विभागों के निदेशालयों जिसमें शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, रेशम विभाग, पंचायती राज विभाग आदि, प्रमुख कार्यालयों, सचिवालय, विधानसभा, निदेशालय, जनपद के कार्यालय, ब्लॉक के कार्यालय, विद्यालयों में सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों के द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस की प्रतियां जला कर विरोध व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि उक्त तिथि को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों पर आघात करने वाली दिवस बताया जो शिक्षक एवं कर्मचारी 3० से 4० बर्ष सेवा करता हैं उसको सेवानिवृत्ति होनी पर मात्र एक हजार रूपये से दो हजार रुपये मात्र पेंशन मिलती हैं जिससे शिक्षक एवं कर्मचारी के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा पर कुठाराघात किया गया हैं और बताया गया कि इसलिए यह दिन उत्तराखंड के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए काला दिन हैं। इस अवसर पर एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि एक अक्टूबर 2००5 को उत्तराखंड में नई पेंशन योजना एनपीएस लागू हुआ हैं। उत्तराखंड के शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन की माँग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे परंतु भारत सरकार के द्वारा एक और पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन योजना यूपीएस लेकर आ गई जिस योजना में सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देना तो दूर शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जिंदगी भर की कमाई पर पेंशन के नाम से लुटा जाने की तैयारी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन उत्तराखंड के तमाम शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए काला दिवस है इसी दिन कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन योजना को लाया गया जिसमें कि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी रूप अपने कार्यालयध्कार्य स्थल में एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाई और व्यापक स्तर पर विरोध दर्ज किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली ओपीएस के लिए पूरे जोश और मनोयोग के साथ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन के अलावा अन्य कोई भी पेंशन योजना स्वीकार्य नहीं हैं। इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा ने कहा कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को लड़कर विजय प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष महिला विंग उर्मिला द्विवेदी ने कहा कि अब मातृशक्ति के द्वारा भी आंदोलन में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा हैं जिस आंदोलन में मातृशक्ति कूद जाय वह आंदोलन शत प्रतिशत सफल होता हैं।
इस अवसर पर प्रांतीय एवं जनपदीय कार्यकारिणी के द्वारा कार्यालयों में जाकर संपर्क किया गया। इस अवसर पर जीत मणि पैन्यूली प्रांतीय अध्यक्ष, जगमोहन सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूर्य सिंह पंवार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय प्रवक्ता, उर्मिला द्विवेदी प्रांतीय अध्यक्ष (महिला), शान्तनु शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण कोरंगा, धीरेन्द्र कुमार पाठक, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी, पुष्कर राज बहुगुणा संयुक्त मंत्री, अजीत सिंह चौहान मीडिया प्रभारी, विनोद मल्ल संगठन मन्त्री, विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गढ़वाल,देवेन्द्र फरस्वाण मण्डल सचिव गढ़वाल,श्याम सिंह चौहान मण्डल उपाध्यक्ष, अनिल सिंह पंवार महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग, अमित शेखर सिंह नेगी प्रांतीय अध्यक्ष रेशम विभाग, सुनील गुसांई जनपद अध्यक्ष देहरादून, हेमलता कजालिया जनपद सचिव देहरादून, रुचि पैन्यूली सहसपुर, संतोष गडोई विकासनगर, सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी जनपद अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, आशीष जोशी जिलाध्यक्ष उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघध् जनपद अध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ, सुखदेव सैनी जनपद अध्यक्ष हरिद्वार, रंजीत जीत कौर जनपद अध्यक्ष(महिला), सदाशिव भास्कर जनपद प्रभारी हरिद्वार, मनोज बरछीवाल, दीपक चौहान जनपद सचिव हरिद्वार, सुशील तिवारी जनपद सचिव टिहरी गढ़वाल, अजवीर रावत जनपद प्रभारी टिहरी गढ़वाल, चन्द्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल, प्रमोद सिंह नेगी सहित प्रदेश भर के शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY