नैनीताल। जनपद में वाहन चोरी की हो रही घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस कप्तान ने टीमों को मैदानों में उतारा उसके बाद वनभूलपुरा और हल्द्वानी पुलिस ने वाहन चोर गैंग को दबोचने के लिए ऑपरेशन चलाया और रणनीति के तहत अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के छह सदस्यों को चोरी की बारह मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि वनभूलपुरा और हल्द्वानी ने मोटर साइकिल चोरी की हुई घटनाओं के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया और इस टीम ने इलाके में सीसीटीवी को खंगाला और चैकिंग अभियान के दौरान मुरादाबाद निवासी कुबेर सिंह उर्फ अमन, उधमसिंह नगर निवासी सलीम, गाजियाबाद निवासी ओम शर्मा उर्फ अंशु ,उधमसिंहनगर निवासी धू्रव शर्मा, बरेली निवासी रवि सिंह व उधमसिंहनगर निवासी संदीप मोर्या को चोरी की बारह मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये गैंग ने खुलासा किया कि यह एक शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह है जो कि जनपद नैनीताल में हल्द्वानी शहर, बनभूलपुरा, मुखानी एंव रामनगर क्षेत्र तथा रूद्रपुर, किच्छा एंव पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे और नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने एँव अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे। उक्त चोर इतने शातिर हैं कि इनके द्वारा वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अथवा नम्बर प्लेट हटाकर उनका प्रयोग किया जाता था और कई वाहनों के चौसिस नम्बर को खुर्द-बुर्द किया जाता था।
उन्होंने बताया कि गैंग से की गयी विस्तृत पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये वाहनों को यह अन्य चोरी के लिए प्रयोग में लाते थे और चोरी किये गये वाहनों को चोरी के उपरान्त नम्बर प्लेट हटाकर शहर के सुनसान इलाके एंव अलग-अलग पार्किंगों में छुपा कर रखते थे। पूछताछ पर बताया कि पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चैकिंग के कारण उनके द्वारा उक्त वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउन्ड के पास जंगल में छुपाकर रखा हुआ था और पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए वाहनों को ले जाने की फिराक में थे की पकड़े गये। चोरों की निशादेही पर 1० मोटर साईकिल और बरामद की गयी। कप्तान ने बताया कि उक्त चोरों द्वारा पूÓर्व में मेडिकल चौकी क्षेत्र से एक दिन में ०1 अपाचे मो०सा० एवं ०1 सुपर स्पलैन्डर मोटर साईकिल भी चोरी की गयी थी। जिनमें से सुपर स्पैलन्डर मो०सा० जो कि रूद्रपुर थाने में बरामद हुयी थी एंव अपाचे मो०सा० को इनके द्वारा काट दिया गया था जिसके पार्टस बरामद हुए थे। उक्त गैंग के क्रिया कलापों के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों से जानकारी एकत्र की जा रही है। अन्य बरामदा वाहन किन-किन स्थानों से चोरी किये गये हैं उनके सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।