मुठभेड में ढेर हुआ ईनामी लक्की

0
39

देहरादून(संवाददाता)। हरिद्वार के बालाजी ज्वैलर्स के यहां हथियारों की नोक पर डकैती डालने वाले डकैतों की तलाश के लिए एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई थी और उन्हें दबोचने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा था। डकैतों के गैंग को खोज निकालने के लिए बडी रणनीति के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा था और इसी के चलते जब रात्रि में दो बदमाशों के बारे में गोपनीय सूचना मिली तो उसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें बहादराबाद इलाके में रोकने की कोशिश की गई तो वह पुलिस टीम को चकमा देकर भागने लगे लेकिन मोटरसाइकिल स्लिप होने के कारण बदमाश गिर गये और वह भाग खडे हुये लेकिन पुलिस ने जब उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस बल पर गोलियां चला दी जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों की गोलियों का जवाब गोलियों से दिया और इस मुठभेड में ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डालने वाला एक डकैत मारा गया जिसके पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद हुआ है और उसके उस साथी को पकडने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो मुठभेड के दौरान भाग खडा हुआ था।
डीजीपी अभिनव कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि बीती रात साढे दस बजे बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा पर संदिग्धों की चैकिंग कर रहे थे तभी लोहा पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर जिसमें दो लोग सवार थे, दोनो व्यक्ति द्वारा सफेद कपडे से अपने चेहरे ढके हुए थे को रूकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और वह बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गये जिस पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और भगवानपुर रोड की तरफ भाग रहे बदमाशों की पथरी रोह पुल से सौ मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर से मोटरसाइकिल फिसल गई और वहां पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड हो गई और उसमें एक बदमाश मारा गया। डीजीपी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और वहां बरामद बैग को चैक करने पर उसमें से बालाजी ज्वैलर्स के यहां से लूटी गई ज्वैलरी बरामद की। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई जिसके सिर पर एक लाख रूपये का ईनाम था। बदमाश के विरूद्व पंजाब में भी अपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है उन्होंने बताया कि आज पौन दो बजे डकैती प्रकरण के खुलासे में जुटी हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस द्वारा डकैती में शामिल दो अन्य अभियुक्तों गुरूदीप सिंह मौनी व जयदीप सिंह उर्फ माना को डकैती मे लूटे गये आभूषण आठ सोने की चेन के साथ खियाती ढाबा के निकट से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल और एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अभियुक्तों सुभाष निवासी दिल्ली व अमन निवासी पंजाब की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY