अभिनव का साफ ऐलान कानून व्यवस्था खराब न हो

0
63

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और राज्य की शांत प्रिय वादियों में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस तेजी के साथ अपना शिकंजा कसे। मुख्यमंत्री के उत्तराखण्ड को अपराधमुक्त बनाने के विजन पर आगे बढते हुए डीजीपी ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को दो टूक संदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर राज्य का लो एंड ऑडर व्यवस्था खराब नहीं होना चाहिए और राज्य की पुलिस बेसिक पुलिस की तरह काम करे जिससे कि राज्य में रहने वाले जनमानस को यह आभास हो कि पुलिस उनके लिए मित्र है तो अपराधियों के लिए उनका काल है।
आज डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पुलिस कप्तानों को संदेश दिया कि वह अपने जनपदों में बेसिक पुलिस करें और सड़कों पर पुलिस की मुमेंट दिखाई देनी चाहिए और रात्रि में पुलिस शहरों और देहातों में गश्त कर संदिग्धों पर अपनी पैनी नजर रखे क्योंकि जब पुलिस सडकों पर दिखाई देगी तो उससे अपराधियों के मन में भी भय की भावना बनती है कि पुलिस हर तरफ चौकन्नी है इसलिए वह अपराध करने की तरफ आगे नहीं बढ सकते। डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पुलिस कप्तानों को दो टूक संदेश दिया कि महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये और सभी जनपदों के पुलिस कप्तान महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी अपराध को देखते हुए उसे प्राथमिकता के साथ लें और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त अपना रूख दिखायें क्योंिक राज्य में महिला अपराध पर पुलिस को जीरो टॉलरेंस के तहत काम करना है। डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को कहा कि थाने व चौकियों में आने वाले पीडितों की समस्याओं को सुना जाये और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाये जिससे कि कोई भी पीडित अफसरों के दफ्तरों में जाने से बच सके। उन्हेांने यह भी साफ कहा कि रात्रि में सडकों पर जब पुलिस मोबाइल करती हुई दिखाई देगी तो उससे अपराधियों और असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस का एक खौफ बना रहेगा और उसी से अपराधों पर काफी अंकुश लगेगा।
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को राज्य में अपराधों पर सख्ती के साथ नकेल लगाने के आदेश दिये हैं और यह भी कहा है कि राज्य के अन्दर कही पर भी लॉ एंड ऑडर खराब नहीं होना चाहिए। डीजीपी ने पुलिस अफसरों को अपराधियों के खिलाफ एक बडी मुहिम चलाने के लिए भी संदेश दिया है जिससे कि राज्य में यह संदेश जाना चाहिए कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाये हुये हैं।

LEAVE A REPLY