मंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति को लेकर कांग्रेस पहुंची राजभवन

0
47

देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखंड के कददावर मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यवासियों की नजर धामी सरकार की आठ अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक पर लगी हुई है। कैबिनेट बैठक में गणेश जोशी का राजनीतिक भविष्य तय होना माना जा रहा है क्योंकि अगर सरकार ने गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी तो उससे गणेश जोशी का राजनीतिक भविष्य अंधकार में आ जायेगा और अगर सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी तो विपक्ष सरकार को भ्रष्टाचार के मुददे पर घेरना शुरू कर देगा। वहीं आज कांग्रेस एकजुट होकर राज्यपाल भवन में दस्तक देने के लिए पहुंची और उन्होंने गणेश जोशी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा चलाये जाने की अनुमति दिये जाने को लेकर राज्यपाल के पाले में गेंद डाल दी।
इस दौरान उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें राज्य में घटित विभिन्न घटनाओं के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए अनुमति के निर्देश पर कार्रवाई किये जाने की मांग भी उठाई। इस अवसर पर राज्यपाल को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार के विगत ढाई वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं को राज्यपाल के संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा मुकदमा चलाये जाने अनुमति के निर्देश पर कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर ज्ञापन में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही हथियारों की तस्करी की जांच एनआईए से कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में जनपद हरिद्वार के सोहलपुर निवासी तसलीम नामक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने एवं पानी में डुबोकर मारने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड, डॉक्टर हरक सिंह रावत, नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, विधायक ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला, लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, सूर्यकान्त धस्माना, युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी एवं सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित शामिल थे।

LEAVE A REPLY