कांग्रेस की हुंकार: मंत्री गणेशी जोशी को मंत्रिमंडल से करो बर्खास्त

0
48

देहरादून(नगर संवाददाता)। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत द्वारा कृषि मंत्री पर मुकदमा चलाये जाने अनुमति दिये जाने हेतु मंत्री परिषद से निर्णय लेने के निर्देश गम्भीर विषय है तथा भारी भ्रष्टाचार से जुडे इस मामले पर राज्य सरकार के स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब राज्य की भाजपा सरकार के किसी मंत्री पर आरोप लगे हों इससे पूर्व कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लग चुके हैं परन्तु मुख्यमंत्री की ओर से इन आरोपों का संज्ञान नही लिया गया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि अब चूंकि न्यायालय द्वारा कृषि मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति के निर्देश दिये गये है तो मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से आशा करते हैं कि वह शीघ्र ही निर्णय लेंगे।
उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि कृषि मंत्री गणेश जोशी का विवादों से लंबा नाता रहा है तथा इससे पूर्व भी गणेश जोशी सीबीआई से जुडे एक मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार सुन चुके है अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ जांच हेतु अनुमति दिये जाने के आदेश दिये गये है। ज्ञापन में कहा गया कि न्यायोचित होता कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले का संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी को पद से हटाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश देते। इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये तथा विशेष न्यायाधीश सतर्कता के आदेशों के अनुरूप कृषि मंत्री पर मुकदमा चलाये जाने की अनुमति दिये जाने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित किया जाय।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह, सुरेन्द्र रावत, मोहन थापली, रितेश जोशी, विकास राज, निवर्तमान पार्षद सागर लामा, अर्जुन सोनकर, मुकीम अहमद, रमेश कुमार मंगू, सुनील बांगा, रोहित गुप्ता, सुरजीत सिंह, डीप चौहान, अरुण शर्मा, अनूप सक्सेना, पवन खड़ोला, भारत रावत, अनूप कुमार शेखर श्रीवास्तव, गणेश बाबू, अंकित थापा, सतीश पंत, नीरज पाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY