सीएम पोलिटिकल पिच पर अब लगायेंगे जोरदार शॉट

0
42

राजनीतिक साजिशकर्ताओं को मैदान से दिखायेंगे बाहर का रास्ता!
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चलने में विश्वास दिखा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनके खिलाफ उनके ही कुछ अपने साजिशों का चक्रव्यूह रचने से बाज नहीं आ रहे हैं और आधा दर्जन से अधिक राजनेताओं को एक लम्बे अर्से से मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का चस्का लग गया है और इस चस्के में वह अपने आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने का खुली आंखो से सपना देखने में रात-दिन लगे हुये हैं? मुख्यमंत्री राज्यवासियों की उम्मीदों पर तीन साल से खरा उतर रहे हैं और राज्य की जनता उन्हें अपने दिलों में बसा चुकी है लेकिन यह बात काफी राजनेताओं को हजम नहीं हो रही है और वह पर्दे के पीछे से कुछ मीडिया के दलालों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के खिलाफ बार-बार साजिशों का तानाबाना बुनने से बाज नहीं आ रहे हैं? अब मुख्यमंत्री ने पोलिटिकल पिच पर सलामी बल्लेबाज बनकर फ्रंटफुट पर आकर जोरदार शॉट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है जिससे साजिशकर्ताओं को पोलिटिकल पिच पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा सके।
गजब की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा हाईकमान जेपी नड्डा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धाकड और दबंग सरकार चलाने की शैली से गदगद नजर आ रहे हैं। भाजपा हाईकमान को इस बात का इल्म है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन साल से स्वच्छता के साथ सरकार चला रहे हैं और उन्हें पता है कि भाजपा के कुछ राजनेता उन्हें अस्थिर करने के लिए बार-बार कोई न कोई साजिश का ऐसा चक्रव्यूह रच रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री के खिलाफ एक माहौल तैयार किया जाये? मुख्यमंत्री ने अपने तीन साल के कार्यकाल में माफियाराज से लेकर भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को जिस अंदाज में धूल चटाई है उससे राज्य की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का रक्षक मानकर यह बयां कर रही है कि मुख्यमंत्री राजनीति के वो उभरते सितारे हैं जिनकी राजनीतिक उडान आने वाले समय में इतनी विशाल होगी कि उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चलने में ही विश्वास दिखा रहे हैं और सरकार व संगठन के साथ उनका जबरदस्त समन्वय भाजपा हाईकमान को भी गदगद किये हुये है कि उत्तराखण्ड आज एक ऐसे सुरक्षित हाथों मे है जो राज्यहित में बडे-बडे फैसले लेने में कभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं होते।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढवाल व कुमांऊ की जनता के मन में अपने लिए जो बडी जगह बनाई है उसी का परिणाम है कि आज जहां पर भी मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाते हैं तो वहां मातृशक्ति उन्हें अपना अभेद आशीर्वाद देने के लिए आगे बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे राजनेता हैं जो आवाम को अपना परिवार मानकर हमेशा उनके बीच रहने में कभी भी संकोच नहीं करते। मुख्यमंत्री का आवाम के बीच रहकर उनके दिलों को जीतना भाजपा के ही कुछ राजनेताओं को रास नहीं आ रहा है और वह हमेशा मंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह यह ख्वाब पालते आ रहे हैं कि काश उन्हें भी राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया जाये लेकिन ख्वाब तो ख्वाब ही होता है यह सबको पता है? मुख्यमंत्री की स्वच्छ राजनीति पारी से बिलबिलाये काफी राजनेता और उनके आंगन में पलने वाले कुछ दलाल पत्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में अस्थिर करने के लिए साजिशों का ऐसा अम्बार सजाते हैं कि हर तरफ अफवाहों का बाजार ऐसे गर्म कर दिया जाता है मानो उत्तराखण्ड की राजनीति में कितना बडा भूचाल आने वाला हो? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब राजनीतिक पिच पर सलामी बल्लेबाज बनकर फ्रंटफुट पर आकर जोरदार शॉट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है जिससे कि उन गेंदबाजों को सीधे मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके जो बुकी के इशारे पर गेंदबाजी कर रहे हैं? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वच्छ राजनीति ने उत्तराखण्ड की दिशा और दशा बदलकर रख दी है।

LEAVE A REPLY