गंगोलीहाट के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की अनेकों घोषणायें

0
44

पिथौरागढ (संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा है कि यह जन्माष्टमी का पर्व हमें सत्य, न्याय, करूणा के पथ पर चलने की सीख देता है ओर श्रीकृष्ण का संपूर्ण जीवन मानव सभ्यता के लिए पीडादायी रहा है। उन्होंने गंगोलीहाट के विकास के लिए अनेकों घोषणायें की और जल्द ही सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। यहां गंगोलीहाट पिथौरागढ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में श्रीमदभागवत में दिये गये उपदेश जीवन में किस मार्ग पर चलने और धर्म क्या है और उनके द्वारा दी गई शिक्षा को आधार मानकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है और विकास में किसी भी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं करना है और यहां पर कई योजनाओं को लागू किया गया है और कई अन्य योजनाओं का पत्र भी क्षेत्रीय विधायक ने दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण अन्य योजना चलाई गई और प्रदेश के 7० लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है और गरीबों के इलाज के लिए पांच लाख रूपये की सालाना आयुष्मान योजना लागू की गई है। देश की आजाादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साठ लाख आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिये गये है और पचास हजार परिवारों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन दिये गये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति व संरक्षण के पुनरोद्वार का कार्य किया जा रहा है और भगवान श्रीराम का मंदिर उनकी जन्म भूमि पर बन गया है और रामलला का मंदिर बन गया है और बाबा केदारनाथ बदरीनाथ व चार धाम के साथ ही साथ मानसखंड के अंदर आने वाले मंदिरों के नव निर्माण व पुर्ननिर्माण का कार्य हो किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश की यात्रा शुरू हो गई है और नीम करौली बाबा के मंदिर में भी सीमांत क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीरभूमि के हजारों बेटों ने जिस कश्मीर को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और वहां से धारा 37० हटा दी गई है और संपूर्ण देश में एक समान कानून लागू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों कार्य देश के विकास के लिए किये जा रहे है और केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनायें लोगों के जीवन को बदलने का कार्य कर रही है और राज्य सरकार दृढ संकल्प होकर कार्य कर रही है और तीन वर्षों के कालखंड में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये है और उत्तराखंड के नौनिहालों को इसका लाभ मिल रहा है और गरीब महिलाओं के लिए तीन सिलेंडर नि:शुल्क दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है और वह यहीं पैदा हुए है और राज्य की विधानसभा में विधेयक लाकर महिलाओं को तीस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए सख्त नकल का कानून बनाया और सोलह हजार से ज्यादा युवक युवतियों को नौकरी देने का काम किया गया है और कई ऐसे अभिभावक मिले है जिन्होंने कहा कि कई वर्षों से उनके बेटे व बेटियों को नियुक्ति नहीं मिल पाती थी और अब यह अन्याय नहीं होने देंगें और नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है। आंदोलनकारियों के लिए दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है और प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है और यह गौरव राज्य के हरेक लोगों के लिए है और दंगा विरोधी कानून बनाया गया है और प्रदेश की सरकार गंगोलीहाट के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि नजदीक से गंगोलीहाट को देखा है और नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मां की कृपा से संख्या बढती जायेगी और लोग दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते है और दर्शन करने के साथ ही लोग यहां पर घूमने के लिए आये और सडकों के डामरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और बस अडडे के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और पीएम आवास योजना के तहत 15०० से अधिक को इसका लाभ मिल चुका है और लगभग एक हजार चार सौ से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर भी विकास कार्य किये जा रहे है और 768 करोड की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है और युवाओं व क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाये और वहीं सबसे बडी शक्ति व भक्ति और हमे सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए और अपने कर्तव्य पथ पर चलकर ही कार्य किये जायेंगें और श्रीकृष्ण को साक्षी मानते हुए हमेशा सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए और वह प्रेम व समर्पण का भाव जगाने का कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि विकासखंड बैरीनाग चौडमुन्या में सेतु का निर्माण किया जायेगा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के चाहरदीवारी का निर्माण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ सुरक्षा का कार्य, गंगोलीहाट के मैदान का विकास कार्य किया जायेगा और न्याय पंचायत केन्द्र पोखरी को राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को भी उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट बनाया जायेगा और ट्रामासेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया जायेगा और सभी कार्य जल्द ही शुरू किये जायेंगें और यहां के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और महिलाओं ने छाछरी के लिए भी बुलाया और मेले को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृति विभाग को कहा जायेगा और बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखारते है और मेले को भव्य रूप देने के लिए हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय से अपना संबोधन समाप्त किया।

LEAVE A REPLY