नशे के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

0
24

ग्रामीणों ने जन संघर्ष मोर्चा को बताया अपना दर्द
विकासनगर(संवाददाता)। उत्तराखण्ड को 2025 तक नशामुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री और डीजीपी ने संकल्प ले रखा है और उसी के चलते नशा तस्करों के खिलाफ लम्बे समय से एक बडा ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें बाहरी प्रदेशों के बडे-बडे नशा तस्कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते जा रहे हैं और पहाडों में दस्तक दे चुके नशे के काले कारोबार को नेस्तनाबूत करने के लिए भी बडी रणनीति के तहत पुलिस महकमा ऑपरेशन चला रहा है। वहीं राजधानी के पछवादून में गांव बैरागी वाला के ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि उनके गांव मे शराब व आधुनिक नशा तस्करों ने अपनी बडी घुसपैठ कर रखी है और उसके चलते इलाके मे नशा तस्करों के कारण वहां के ग्रामीणों मे एक बडी पीडा देखने को मिल रही है। अब बैरागी वाला गावं के लोगों ने जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष के सामने अपना दर्द छलकाते हुए कहा है कि गांव मे नशा तस्करों ने अपना ऐसा मकडजाल बुन लिया है जिसके चलते गांव की युवा पीढी नशे के दलदल मे धस रही है। मोर्चा के अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से बात कर उन्हें जल्द से जल्द गांव मे नशे की हो रही तस्करी पर नकेल लगाने की मांग की है।
ग्राम बैरागी वाला में ग्रामीणों का दर्द जानने उनके बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की पीड़ा को सुना तथा गांव में अवैध शराब बिक्री व आधुनिक नसे के सौदागरों का खात्मा करने हेतु मौके पर एसएसपी अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार श्री भास्कर लाल शाह व थाना अध्यक्ष मुकेश त्यागी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल इस काले कारोबार को बंद करने का आग्रह किया, संबंधित अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाया। चौपाल के संयोजक सचिन कुमार,प्रधान प्रतिनिधि इश्फाक अहमद व विक्की कश्यप ने बताया कि गांव में हर समय शराब बेची जाती है तथा अन्य प्रकार के आधुनिक नसे भी बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों में तेजी के साथ नशे की लत पड़ रही है तथा युवा बर्बाद हो रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने नशा बेचने वालों का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। जहरीली व अन्य प्रकार की शराब के चलते अब तक चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि जिस तरह से जहरीली शराब से उत्तराखण्ड से लेकर कुछ राज्यों मे मौतों का जो आंकडा देखने को मिला है वह दिल दहला देने वाला है इसलिए नशे पर रोक लगाने के लिए वह हर लडाई लडने के लिए तैयार हैं। नेगी ने ग्रामीणों की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया तथा कहा कि युवाओं को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। चौपाल में- मोर्चा के विजयराम शर्मा, भीम सिंह बिष्ट ,प्रमोद शर्मा , कुलदीप, विशाल कुमार, बबली, पूनम, बाला देवी, प्रदीप, ओम प्रकाश, मोनू, पिंटू, मुमताज ,सचिन-2 आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY