नाबालिक से दुष्कर्म के गुनाहगार पुलिस ने दबोचे

0
23

देहरादून। मानसिक रूप से आंशिक विज्ञप्ति नाबालिक किशोरी के साथ राजधानी के आईएसबीटी पर बस मे सामुहिक दुष्कर्म की घटना से दून दहल गया और आनन फानन मे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा और जनपद के पुलिस कप्तान राजकीय बालिका निकेतन, किशोरी गृह पहुंचे और उन्होंने दुष्कर्म की शिकार युवती से मुलाकात कर उससे गुनाहगारों के बारे मे जानकारी ली और उनकी पहचान के लिए उसे कुछ फोटो भी दिखाये गये। पुलिस कप्तान ने गुनाहगारों को खोज निकालने के लिए खुद ऑपरेशन चलाया और उसके बाद पांच दरिंदो को दबोच लिया गया जिन्होंने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कप्तान ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी महिला अपराधों को लेकर पहले से ही सख्त हैं और उन्होंने दरिंदो को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आदेश दिया है जिसके चलते इन गुनाहगारों को ऐसी सजा दिलाई जायेगी जो उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि एक नजीर बनेगी।
मिली जानकारी के अनुसार आईएसबीटी देहरादून में एक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुबह साढे छह बजे राजकीय बालिका निकेतनध् किशोरी गृह पहुंची। जहां उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ पीडि़ता किशोरी से मुलाकात कर उसका का हाल जाना। आयोग अध्यक्ष ने पीडि़ता से मुलाकात कर घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली, प्रकरण की जानकारी के उपरांत महिला आयोग की अध्यक्ष के सम्मुख आज सुबह एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा चिन्हित सभी आरोपियों की पहचान पीडि़ता से फोटो के माध्यम से कराई गई है।
घटना की जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि मामले में गंभीरता से गहन जांच करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें कोई भी आरोपी कोई भी साक्षी छूटना नहीं चाहिए। जानकारी में पीडि़ता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है जो कि आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है। जिसके माता पिता नही है। तेरह अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया। कमेटी द्वारा किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ जिस पर सीडब्ल्यूसी टीम ने कल शनिवार को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना में दो बस एक देहरादून से और एक ऋषिकेश से पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। आज पीडि़त किशोरी के मजिस्ट्रियल बयान के बाद उसका मेडिकल कराया जाएगा साथ ही पीडि़ता के बताए तथ्यों के आधार पर सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच की जाएगी। साथ ही पीडि़ता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिवार से सम्पर्क करने के प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पीडि़ता को बालिका निकेतन में रखा गया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म करने वालों को खोज निकालने के लिए उन्होंने एक टीम का गठन किया और उसके बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पांच दरिंदद्मे स्रद्मह्य द्घ3द्भळह्म्द्मद्भ स्रद्भ द्घ4;द्म 3;द्म द्दस््र स्रढ्ढह्म्द्मह्व ह्वह्य ष्ह्म्द्म;द्म द्घस्र द्बस्ररूह्य+ 3;ह्य ठ्ठद्घद्भड्डठ्ठह्य हरिद्वार निवासी धर्मेंद्र कुमार, देवेन्द्र, रवि कुमार निवासी फरूकाबाद राजपाल निवासी हरिद्वार व पटेलनगर निवासी राजेश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि कब्जे मे ली गई बस से फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है और घटना की गहनता से विवेचना उनके नेतृत्व मे हो रही है।

LEAVE A REPLY